- आम आदमी पार्टी से बागी होकर वार्ड नं. 6 से गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह पर लड़ रहीं हैं चुनाव हरप्रीत कौर
- पार्टी में बाहर से आए चंद्रमुखी शर्मा व प्रदीप छाबड़ा की मनमानी की वजह से काटा गया टिकट : तलविंदर सिंह
चण्डीगढ़
वार्ड नं. 6, जिसमें मनीमाजरा के शिवालिक एन्क्लेव, शांति नगर, राजीव विहार, गोविन्दपुरा, माड़ीवाला टाउन, उप्पल मार्बल व मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स क्षेत्र आतें हैं, से चुनाव मैदान में उतरीं हरप्रीत कौर, जिन्हें गैस सिलेंडर का चुनाव चिन्ह मिला है, ने आज एक नुक्कड़ सभा में उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए आप पार्टी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि इस वार्ड से वे और उनके पति तलविंदर सिंह अपनी पूरी टीम के साथ पिछले कई महीनों से आप पार्टी का झंडा उठा कर जनता की सेवा में सक्रिय थे व उन्हें पार्टी के बड़े नेताओं से टिकट देने का पूरा भरोसा दिलाया गया था परन्तु आम आदमी पार्टी में कांग्रेस से आए चंद्रमुखी शर्मा व प्रदीप छाबड़ा ने पार्टी के पुराने नेताओं की उपेक्षा करते हुए अपने चहेते को टिकट देकर उपकृत किया।
तलविंदर सिंह ने इस मौके पर कहा कि यदि वे जीतते हैं तो यहां के निवासियों को गंदे पानी की समस्या को हल करके साफ पानी उपलब्ध करवाएंगे, सफाई कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाएंगे, मकानों की एनओसी और ट्रांसफर प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा, पुराने रूके हुए मकानों की बहाली करवाएंगे, बिजली की तारों के गुच्छों को ठीक करवा कर उन्हें अंडरग्राऊंड केवाऍंगे, नीड बेस्ड चेंज को नियमित करवाएंगे, गलियों को पक्का करवाएंगे और सड़कों की रीकार्पेटिंग भी करवाएंगे तथा वार्ड में लाइब्रेरी, 24 घंटे डिस्पेंसरी और एम्बुलेंस की सेवा भी उपलब्ध करवाएंगे। इसके अतिरिक्त बस क्यु शेलटर व संपर्क सेंटर बनवाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
इस अवसर पर मनोज श्रीवास्तव, गुरदेव सिंह, रामवसन, सुखदेव सिंह, हरमोहन सिंह नट,. मीनाक्षी, बलवंत सिंह, सुभाष धीमान, सुरेंदर, कुलदीप ढिल्लों, कुलबीर सिंह, बिंदु, रजनी, पूनम, मनप्रीत कौर, सतिंदर जैन, हरीश अत्रेजा, केआई नारंग, जीएस बराड़, रविंदर, राजकुमार वर्मा, अमरजीत कौर व राजू आदि मौजूद रहे।