Breaking News

गुरु नानक फूड बैंक के फाउंडर नीरज वालिया को मेयर ने सराहना पत्र दे किया सम्मानित

चंडीगढ़

चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर सरबजीत कौर ने समाज सेवा में प्रशंसनीय कार्य कर रहे गुरु नानक फूड बैंक वैंकूवर कैनेडा के फाउंडर एवम डायरेक्टर श्री नीरज वालिया का चंडीगढ़ पहुंचने पर मेयर हाउस में सराहना पत्र दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी भी उपस्थित रहे।

मेयर सरबजीत कौर ने गुरु नानक फूड बैंक द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नीरज वालिया, जोकि चंडीगढ़ के निवासी हैं, का स्वागत व धन्यवाद। गुरु नानक फूड बैंक, जो कि कैनेडा जाने वाले भारतीय विद्यार्थियों को वहां कनाडा में पहुंचने पर वितरण एवं राशन फ्री दिया जाता है ।निसन्देह बेहद ही सराहनीय और प्रशंसनीय कार्य है, की विदेशी सरजमीं पर अपने देश से आने वाले किसी को भी कोई दिक्कत और परेशानी न हो। मेयर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय विधार्थी व्हाट्स एप नंबर 0016045121200 पर सम्पर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। गुरु नानक फूड बैंक न केवल अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों की मदद करती है, बल्कि हर तरह की जरूरत की मदद भी करती है । गुरु नानक फूड बैंक की वैंकूवर में दो ब्रांच है । मेयर ने श्री नीरज वालिया जी जो कि चंडीगढ निवासी है और पिछले 20 वर्षों से कैनेडा में रह रहे हैं से इस विषय में विस्तार से जानकारी ली तथा उन्हें निगम की हर यथासंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया। मेयर ने गुरू नानक फूड बैंक के सभी सदस्यों एवं ज्ञानी नरेंद्र सिंह जी प्रेसिडेंट / डायरेक्टर का विशेष धन्वाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *