- पेट्रोल और डीजल की कीमतों से देशभर में हाय तौबा मची हुई है। देशभर के सभी राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुके हैं। वहीं अगर पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर दिया जाए तो लोगों को राहत मिल सकती है।
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 104.73 रुपये और डीजल 90.83 रुपये प्रति लीटर है।
चंडीगढ़। देशभर में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price Hike) के बढ़ती कीमतें बीते कुछ हफ्तों से थमी हुई हैं। लगभग तीन हफ्तों से पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं। हालांकि देशभर के सभी राज्यों में मौजूदा समय में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुके हैं। 22 मार्च के बाद से लगातार पेट्रोल- डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन कुछ हफ्तों से लोगों को राहत बनी हुई है। चंडीगढ़ में इस समय पेट्रोल के दाम 104.74 रुपये प्रति लीटर हैं और डीजल 90.83 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं, देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राज्यों से वैट घटाने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में पिछले साल नवंबर में कमी की थी। राज्यों से भी आग्रह किया गया था कि वो अपने यहां टैक्स कम करें। कुछ राज्यों ने तो अपने यहां टैक्स कम कर दिया, लेकिन कुछ राज्यों ने अपने लोगों को इसका लाभ नहीं दिया। बता दें कि पंजाब में भी पेट्रोल और डीजल पर वैट कम किया गया था।
ऐसे में आपको बता दें कि चंडीगढ़ में पेट्रोल और डीजल पर कितना वैट वसूला जाता है। चंडीगढ़ में पेट्रोल का मौजूदा रेट 104.73 रुपये है, जिसमें वैट 15.24 रुपये है। वहीं, डीजल 90.83 रुपये प्रति लीटर है जिस पर 6.6 रुपये वैट वसूला जाता है। हालांकि डीजल के मुकाबले पेट्रोल पर ज्यादा टैक्स वसूला जा रहा है। अगर यह वैट हटा दिया जाए तो पेट्रोल डीजल की कीमतें बहुत कम हो सकती हैं। वैट घटाकर चडीगढ़ में पेट्रोल के दाम 89.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.23 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं है। हालांकि कुछ हद तक वैट को कम जरूर किया जा सकता है।
ट्राईसिटी में पंचकूला में डीजल और पेट्रोल ज्यादा महंगा
चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश है ऐसे में यहां पंचकूला और मोहाली के मुकाबले पेट्रोल और डीजल कुछ हद तक सस्ता है। पंचकूला में मौजूदा समय में पेट्रोल 106.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.73 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, मोहाली में पेट्रोल के दाम 105.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.19 रुपये प्रति लीटर हैं। ट्राईसिटी में पेट्रोल और डीजल सबसे ज्यादा महंगा पंचकूला में है।
22 मार्च को चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर था
छह अप्रैल के पहले से तक देशभर सहित चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में भी पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी होती रही है। 23 मार्च से ईंधन के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हुआ था। 6 अप्रैल के बाद से अभी तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें न बढ़ी हैं न ही घटी हैं। 22 मार्च को चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर था। 22 मार्च के बाद से अब तक शहर में पेट्रोल के दाम में 10 रुपये से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी