Breaking News

क्राफेड ने एयर प्यूरिफिकेशन टॉवर के निर्माताओं को सम्मानित किया

  • डंपिंग ग्राउंड  के पास भी ऐसा टॉवर प्राथमिकता के आधार पर लगाने की मांग की क्राफेड ने
चण्डीगढ़ 
चण्डीगढ़ रेजिडेंट्स एसिसिएशन’स वेल्फेयर फेडरेशन यानी  क्राफेड की ओर से संस्था के अध्यक्ष हितेश पुरी, महासचिव रजत मल्होत्रा व  मुख्य प्रवक्ता डॉ. अनीस गर्ग ने आज एयर प्यूरिफिकेशन टावर की निर्माता कंपनी पॉयस एयर प्रा. लि. के संचालकों मनोज जेना व नितिन आहलुवालिया को सम्मानित किया। हितेश पुरी ने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) के इन दोनो पूर्व  छात्रों की प्रतिभा व इस अनूठे एवं सफल प्रयास की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने सिटी ब्यूटीफुल को एक नया लैंडमार्क देकर शहरवासियों को बेहतरीन तोहफा दिया है।
रजत मल्होत्रा ने इस अवसर पर कहा कि मनोज व नितिन ने पूरी तरह से इस टॉवर को नि:शुल्क बना कर शहर की जनता को एक कीमती उपहार भेंट किया है जोकि बेहद सराहनीय प्रयास है। इसके अलावा नगर प्रशासन भी इस टॉवर के परिणामों से संतुष्ट है, इसलिए अधिकारियों को चाहिए कि शहर के अन्य भागों में भी इन टॉवर्स को स्थापित किया जाये ताकि बाकी शहर को भी स्वच्छ हवा मुहैया हो सके।
डॉ. अनीस गर्ग ने भी मनोज व नितिन के सफल भविष्य की कामना की व नगर प्रशासन से डड्डूमाजरा स्थित डंपिंग ग्राउंड में भी इसे प्राथमिकता के आधार पर लगाने की स्थानीय निवासियों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें भी प्रदूषण मुक्त वातावरण में सांस लेने का अधिकार मिलना चाहिए। तथा नगर प्रशासन व निगम की ये जिम्मेदारी बनती है कि सारे शहर के निवासियों को प्रदूषण से निजात दिलाए।
उल्लेखनीय है कि क्राफेड चण्डीगढ़ की रेजिडेंट्स वेल्फयर एसोसिएशन्स की प्रतिनिधि संस्था है जो समय-समय पर शहरवासियों की समस्याओं को प्रशासन के अधिकारियों से तालमेल करके सुलझाने हेतु तत्पर रहती है। यहां ये भी गौरतलब है कि से. 26 स्थित स्थापित किए गए और प्यूरीफायर की कार्यक्षमता से प्रशासनिक अधिकारी भी संतुष्ट हैं और शहर के अन्य भागों में भी ऐसे टॉवर लगाए जाने है। इसे देखते हुए डंपिंग ग्राउंड के कारण शहर के सर्वाधिक प्रदूषण की मार झेल रहे डड्डूमाजरा व आसपास के क्षेत्रों की जनता प्रशासन पर लगातार  प्राथमिकता के आधार पर ऐसे टॉवर को सबसे पहले यहीं पर लगाए जाने की मांग कर रही है।
डंपिंग ग्राउंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष दयाल कृष्ण, इंटरनैशनल ह्यूमन राइट्स कॉउन्सिल ( आईएचआरसी ) के स्थानीय अध्यक्ष ललित बजाज व राष्ट्रीय सचिव अजय गर्ग तथा फॉस्वाक के प्रवक्ता एवं से. 38 वेस्ट की आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष पंकज गुप्ता भी चण्डीगढ़ पोल्यूशन कंट्रोल कमेटी( सीपीसीसी ) के डायरेक्टर एनवायरनमेंट, देबेंद्र दलाई, आईएफएस, से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर अथवा  पत्राचार या मीडिया के जरिए डंपिंग ग्राउंड के पास इस टॉवर को लगाने की आवाज बुलंद कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *