चंडीगढ़
स्वच्छ भारत विभाग भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक श्री हुकम चंद प्रदेश सचिव भाजपा की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई और सभी कार्यकर्ताओं ने श्री हुकम चंद सचिव भाजपा, प्रभारी स्वच्छ विभाग,श्री गोपाल शुक्ला सह संयोजक स्वच्छ विभाग व श्री रविन्द्र टिम्मा संयोजक स्वच्छ विभाग को फूल गुलदस्ते देकर स्वागत किया गया। नरेंद्र चौधरी कोऑर्डिनेटर स्वच्छ भारत विभाग ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोध्ति करते हुए कहा की 17 सेप्टेंबर को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है।
जन्मदिवस के पर्व पर चंडीगड़ गंदगी छोड़ो का संदेश देते हुए 17 सेप्टेंबर से 7 ओकटुबर तक चंडीगड़ में सफाई अभियान चला कर मनाया जाएगा। बैठक में सभी प्रदेश के सह कोऑर्डिनेटर व जिला अध्यक्ष स्वच्छ विभाग व जिला सह सयोजक व सभी मंडल अध्यक्ष शामिल हुए।