चंडीगढ़ ।
वार्ड नम्बर-4 से कांग्रेस उम्मीदवार जन्नत जहां अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के लिए शनिवार को भगवानपुरा गांव पहंची। यहां ग्रामीणों ने जन्नत जहां को फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया। साथ ही दो पूर्व पांचों प्रवीण लूबाना और बेबी रानी ने कांग्रेस उम्मीदवार जन्नत को भरपूर समर्थन देने का ऐलान करते हुए कहा कि इस बार शहर में कांग्रेस की पूरी तरह हवा चल रही है। कांग्रेस ही इस चंडीगढ़ शहर को फिर से सिटी ब्यूटीफुल का तमगा वापिस दिला सकती है। इसके पहले जन्नत जहां ने गांव के मंदिरों में पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। साथ ही जनता को संबोधित करते हुए जन्नत ने कहा कि भाजपा पार्षद ने इस वार्ड को नर्क बना कर छोड़ दिया है, अब किसी भी सूरत में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा और वार्ड को सभी मिलकर स्वर्ग बनाएंगे।
कांग्रेस उम्मीदवार जन्नत जहां ने मौके पर जनता को संबोधित करते हुए वादा किया कि चुनाव जीतने पर सबसे पहले यहां पानी की सप्लाई सुनिश्चित करेंगे। ताकि लोगों के घरों में समय पर साफ और पीने लायक पानी मिल सके। इस वार्ड के सभी पार्कों में झूले और ओपन जिम लगवाये जाएंगे।उन्होंने कहा वार्ड में सफाई कर्मचारियों का समय पर नहीं आना बेहद दुखद है, चुनाव जीतते ही सफाई कर्मचारियों को हर हाल में वार्ड की सफाई करने आना पड़ेगा। पानी की कीमतों को कम कराने के लिए भी कांग्रेस अंतिम लड़ाई लड़ेगी। कांग्रेस उम्मीदवार जहां ने कहा इस वार्ड में टूटी हुई सभी सड़कों को एक समय सीमा के तहत ठीक कराएंगे। यहां की सीवर लाइनें और रोड गलियां बदतर हाल में है, सभी को मरम्मत कराकर यहां की जनता को नर्क से उबारकर वार्ड नंबर-4 को स्वक्ष बनाएंगे। आज के कार्यक्रम में दीपक लुबाना, इकबाल खान, बूटा खान, तेजबीर बिंदर, अमरजीत कौर, कांता देवी मुख्य रूप से उपस्थित रहकर समर्थन का ऐलान किया। इसके अलावा वार्ड के सभी गणमान्य मौजूद थे।