Chandigarh
पंजाब की राजनीति में जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह कभी कांग्रेस के साथ हुआ करते थे, उन्होंने अब पार्टी से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं और अपनी अलग राह पर हैं| इधर, अब जब कैप्टन कांग्रेस से अलग हो गए हैं तो कांग्रेस के लोग उन्हें निशाने पर लेकर उनपर खुलेआम हमला बोल रहे हैं| पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी कैप्टन पर हमलावार हैं| सीएम चन्नी ने कैप्टन को लेकर अपने एक ताजे बयान में कहा है कि कैप्टन ने सीएम रहने के दौरान काम नहीं किया|
दरअसल, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आजतक के एक शो ‘एजेंडा आजतक’ पर पहुंचे हुए थे| इसी मंच से वह पंजाब, पंजाब की राजनीति और पंजाब के लोगों की बात करने के साथ-साथ पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर पर हमला बोलते नजर आये| मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कैप्टन को उस वक्त निशाने पर लिया जब उनसे पूछा गया कि पंजाब में एक कैप्टन की पारी चल रही थी लेकिन जब उस कैप्टन की पारी खत्म हुई तो फिर कैप्टन के रोल में सिद्धू को देखा जा रहा था लेकिन आ आप गए| आपको किस भूमिका में देखा जाए|
इस पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कैप्टन का नाम लिए बिना कहा कि हमारे से जो पहले पंजाब के सीएम थे उनका एक ट्रेंड था कि दिन में दो घंटे ही काम करना है लेकिन मैं दो घंटे ही काम नहीं करता हूं बाकि घण्टें मैं काम ही करता हूं| पहले वो मेरे बारे में सोचते थे यह क्या करेगा और अब सोचते हैं कि इसका क्या करें? स्थिति बदल गई है अब| चन्नी ने कहा कि लोगों को पता नहीं लगता है कि मैं सोता कब हूं| जहां तक कैप्टन होने की बात है तो मैं टीम वर्क के साथ चलता हूं| मैं कोई कैप्टन नहीं बनना चाहता| मैं अपने टीम के साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहता हूं| मैं भी एक प्लेयर हूं और पूरे गेम को टीम के साथ मिलकर खेलना है|
आलोचक हों, अच्छी बात है…
सीएम चन्नी ने आगे कहा कि जो मेरे विरोधी हैं, मेरा विरोध करते हैं| अच्छी बात है| आपके विरोधियों का होना बहुत जरुरी है तभी आपको पता लगेगा कि आप किस प्रकार काम कर रहे हो और कहाँ पहुंच रहे हो| चन्नी ने कहा कि मैं गरीबी से उठा हूं और यहां तक का सफर तय किया है| मैं पंजाब के मसलों पर काम कर रहा हूं| मैं उन पर काम कर रहा हूं जिनसे आम लोगों को राहत पहुंच रही है| चन्नी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं पंजाब की समस्याओं और आम लोगों के लिए काम कर पा रहा हूं| मेरा काम जरुरत मंद लोगों तक पहुंच रहा है