- कहा, सुरजेवाला के तीन मुख्यमंत्री वाले बयान ने कांग्रेस की नीयत की खोल पोल
- कांग्रेस का मकसद दलितों की भलाई नहीं बल्कि उनका वोट लेना है
- कहा, कांग्रेस ने पांच साल सरकार नहीं सर्कस चलाई, सभी कांग्रेसी नेता कुर्सी के लिए आपस में लड़ रहे लड़ाई
चंडीगढ़,
आम आदमी पार्टी(आप) के पंजाब मामलों के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने कांग्रेस नेता और राहुल गांधी के करीबी रणदीप सुरजेवाला के “पंजाब में मुख्यमंत्री के तीन चेहरे सुनील जाखड़, नवजोत सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी होंगे वाले बयान पर हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि जो पार्टी इतने दिनों में मुख्यमंत्री चेहरे पर फैसला नहीं ले सकी, वह पंजाब को कैसे स्थिर सरकार देने का दावा कर सकती है। सुरजेवाला के बयान से कांग्रेस की नीयत की पोल खुल चुकी है। कांग्रेस का मकसद किसी भी तरह दलितों का वोट लेना है।
रविवार को एक डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस ने सीएम चन्नी का “यूज एंड थ्रो” की नीति के तहत उनका “नाइट वॉचमैन” (चौकीदार) की तरह इस्तेमाल किया है। चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी दलित समाज से आते हैं इसलिए कांग्रेस ने दलित वोट के लिए चन्नी को इस्तेमाल किया। कांग्रेस की नीयत दलितों का विकास करना नहीं बल्कि उनका वोट लेना है। यह दलित समाज के साथ सरासर धोखा है।
चड्ढा ने कहा कि आपसी फूट के कारण कांग्रेस पार्टी अंदर से खोखली हो गई है। कांग्रेस के सभी नेता कुर्सी के लिए आपस में लड़ रहे हैं, जिसका खामियाजा पिछले पांच साल तक पंजाब की जनता को भुगतना पड़ा है। चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, सुनील जाखड़ और नवजोत सिंह सिद्धू की आपस में बनती ही नहीं तो ये सरकार कैसे चलाएंगे। कांग्रेस की आपसी कलह ने पार्टी को “मैड फाइट हाउस” बना दिया है।
कांग्रेस की आपसी कलह का जिक्र करते हुए चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं में गृह युद्ध इस तरह चल रहा है, सिद्धू बनाम चन्नी,चन्नी बनाम जाखड़, जाखड़ बनाम बाजवा,बाजवा बनाम सिद्धू,आशु बनाम चन्नी,केपी राणा बनाम आशु,ओपी सोनी बनाम सिद्धू,रंधावा बनाम सिद्धू,सिद्धू बनाम आवला बिट्टू बनाम चन्नी,बिट्टू बनाम सिद्धू,मनप्रीत बादल बनाम सिद्धू,परगट सिंह बनाम बिट्टू, राजा वड़िंग बनाम रंधावा,राज कुमार वेरका बनाम राजा वड़िंग,राजा वड़िंग बनाम मनप्रीत बादल, नवजोत सिद्धू बनाम सुखी रंधावा,सुखी रंधावा बनाम राणा गुरजीत,राणा गुरजीत बनाम नवतेज चीमा,केपी राणा बनाम वरिंदर ढिल्लों,वरिंदर ढिल्लों बनाम मूसेवाला,प्रताप बाजवा बनाम सुखी रंधावा सुखी रंधावा बनाम सिद्धू,सिद्धू बनाम सुनील जाखड़,सुनील जाखड़ बनाम चन्नी,भरत आशु बनाम सिद्धू,बिट्टू बनाम सिद्धू,राजा वड़िंग बनाम मनप्रीत बादल,मनप्रीत बादल बनाम राजा वड़िंग। सब के सब कुर्सी के लिए आपस में खींचतान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पंजाब को कभी भी स्थिर सरकार नहीं दे सकती। दरअसल पिछले पांच साल कांग्रेस ने पंजाब में सरकार नहीं, बल्कि सर्कस चलाई। चन्नी की जाखड़ से नहीं बनती, जाखड़ की बाजवा से नहीं बनती, बाजवा की रंधावा से नहीं बनती,रंधावा की बिटटू से नहीं बनती और सिद्धू की किसी से भी नहीं बनती। कांग्रेस की भी जनता से नहीं बनती, इसलिए अब देश की जनता की तरह पंजाब की जनता ने कांग्रेस को पंजाब से विदा करने का मन बना लिया है।
चड्ढा ने पंजाब के लोगों से आम आदमी पार्टी का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब को एक स्थिर और ईमानदार सरकार देगी। “आप” सरकार पंजाब को फिर से शांत, खुशहाल और समृद्ध बनाएगी एवं राज्य में अमन-शांति और भाईचारा कायम करेगी। इस मौके पर उनके साथ आप के प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट, प्रवक्ता व व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विनीत वर्मा और पार्टी प्रवक्ता जगतार सिंह संघेड़ा मौजूद थे।