Breaking News

कोऑर्डिनेशन कमेटी का प्रतिनिधि मंडल नए डीसी विनय प्रताप सिंह से मिला, डीसी रेट बढाने की मांग की

चंडीगढ़,

कोआरडीनेश कमेटी आफ गवर्नमेंट एण्ड एमसी इंपलाईज एण्ड वर्कर यूटी चंडीगढ़ का प्रतिनिधि मंडल आज चंडीगढ़ के नए डीसी विनय प्रताप सिंह से मिला तथा फूलो का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। प्रतिनिधि मण्डल ने डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र भी सौंपा जिस में मांग की है कि अब जब यूटी मुलाजिमों का डीए (महगाई भता) 1.1.2021 से 25% तथा 1.7.2021 से 7% बड़ाया गया है जो टोटल 32% बनता है। उसी आधार पर आउट सोर्सेड वर्करों का डीसी रेट भी बिना देरी बढ़ाया जाए।
प्रतिनिधि मण्डल ने माननीय डीसी को बताया कि जब 1.4.2021.से लंब संब 7% की डीसी रेट मे बडोतरी की थी तो माननीय एडीसी अध्यक्षता में कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के प्रतिनिधियों से हुई तीनों मीटिंगो मे यह तह हुआ था कि जब रेगुलर मुलाजिमों का डीए बड़ेगा तो उसी आधार पर डीसी रेट्स में होर बडोतरी की जाएगी।
मजुदा महागाई के अकड़ो के हिसाब से 1.4.2021 से डीसी रेट मे 18% की बढ़ोतरी बनती हैं। प्रशासन ने 7% की बडोतरी पहले करदी है अब प्रशाशन को अपने वादे अनुसार 11% की होर बडोतरी बिना किसी देरी से करनी चाहिए।
मांग पत्र में जह मांग भी की गई है कि यूनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रशियन के डीसी रेट्स को इलेक्ट्रीसियन, लिफ्ट ऑपरेटर, तथा जर्नेटर सेट ऑपरेटर के बराबर किया जाए।
डीसी ने भरोसा दिलाया कि 24 नवंबर को इस संबंध में मीटिंग कर फ़ैसला लिया जाएगा। कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के प्रतिनिधि मंडल में महासचिव राकेश कुमार, पेट्रोन तथा एमओएच सफाई कर्मचारियों के प्रधान श्याम लाल घावरी, इलेक्ट्रिकल वर्कमेन यूनियन के प्रधान किशोरी लाल, पब्लिक हेल्थ वर्कर्स यूनियन के महासचिव चरणजीत सिंह, एमसी रोड वर्कर्स यूनियन के प्रधान संतोष सिंह, रवी चंदर महासचिव, वरिंदर बिष्ट, अवतार सिंह, तथा एमसी सीवर्ज एंप्लॉयस यूनियन के महासचिव नरेश कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *