देवरानी-जेठानी का रिश्ता खट्टी मीठी नोक झोंक से भरा होता है । लेकिन जब ये जोड़ी एक साथ आ जाए तो बेशुमार प्यार की बारिश हो जाती है। ऐसा ही आज के अंताक्षरी 2 के एपिसोड में दर्शक देखेंगे देवरानी-जेठानी का अनोखा मेल।
अंताक्षरी 2 हर हफ्ते दर्शकों का ज़बरदस्त मनोरंजन करता है। आज की अनूठी जोड़ियां आपस के छोटे छोटे झगड़े भूलकर एक साथ इस संगीतमय शाम का आनंद लेने आएगी और आपका खूब मनोरंजन करेगी। हस्सी, मज़ाक, नाच और गाना आज मास्टर सलीम और मिश्रा सरोवल के साथ जेठानियाँ देवरनियां करेंगी।
क्या धमाल मचाएगी देवरानी-जेठानी की अनूठी जोड़ियां आज अंताक्षरी 2 के धमाकेदार एपिसोड में, देखना न भूलें अंताक्षरी 2 आज शाम 7 बजे ज़ी पंजाबी पर।