Breaking News

पंजाब के हर बच्चे को मिले क्वालिटी एजुकेशन : गुरमीत मीत हेयर

चंडीगढ़ 

सेक्टर 35 में आयोजित हुए एजुकेशन कॉन्क्लेव पर बोलते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने पंजाब के शिक्षाविदों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पंजाब के हर बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन मिले ताकि वह बड़ा होकर आदर्श नागरिक बने
चंडीगढ़ में आयोजित हुआ  लर्निंग रूट्स;पंजाब के शिक्षा मंत्री ने नवाजे सूबे के टॉप एजुकेशन इंस्टीट्यूट व यूनिवर्सिटीज ,जुटे  देश भर से शिक्षाविद ,उच्च शिक्षा के स्तर पर हुआ मंथन , आयोजक डॉ साजन शर्मा   डायरेक्टर एस आर एस एफ फाउंडेशन ने कहा ये  शिक्षा  का स्तर ही है जिससे राज्य की समृद्धि आंकी जाती है , पंजाब मैं शिक्षा स्तर को शिखर पर लाएंगे शिक्षा मंत्री  ।
शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने कहा  कि नवोदित पंजाब सरकार हायर  एजुकेशन के क्षेत्र में पंजाब को पूरे देश में प्रथम स्थान पर ले आएगी। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर रहे  लालजीत सिंह भुल्लर ट्रांसपोर्ट व  हॉस्पिटैलिटी मंत्री पंजाब ने भी आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा व हेल्थ को शिखर पर ले जाने  को वचनबद्ध है व बिना विलम्ब इसकी पालना होगी ।
अवार्ड समारोह की जूरी में शामिल रहे पायलट अरुण हुडा डायरेक्टर एसआरएस फाउंडेशन प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश ,  डॉ आर मुरुगेश्वरी बिशप  इग्निस , अशोक पराशर एमएलए लुधियाना,  डॉ चरणजीत सिंह एमएलए चमकौर साहिब, दिनेश कुमार एमएलए रोपड़ व हीता अंबरीश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *