- हरियाणा में पहले से ज्यादा मजबूत हुई कांग्रेस, कांग्रेसियों में खुशी की लहर
- पार्टी के विस्तार के लिए झोंक देंगे पूरी ताकत : अमीर चावला
सिरसा समेत हरियाणा में मिलेगा कांग्रेस को बल
बता दें कि अमीर चावला हरियाणा के वो कद्दावर नेता हैं जो समाजसेवा की जीती जागती मिसाल हैं।समाज के हर तबके की भलाई के लिए सालों से नि:स्वार्थ सेवा कार्य करते आ रहे अमीर चावला समाज सेवा और राजनीति का प्रतिबिंब भी कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं। अमीर चावला की एक खास बात यह कि वे इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया में बिना किसी लोक दिखावे समर्पित भाव से सेवा कार्यों में तल्लीन रहते हैं। इनेलो की पूर्व सरकार में वर्ष 2000 से 2006 तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में चेयरमैन के पद पर रहते हुए हरियाणा के लगभग 45 हजार लोगों को सरकारी रोजगार दिया वह भी बिना किसी भेदभाव के। उनका पूरा कार्यकाल बेदाग छवि का रहा है। हजारों लोगों के घरों में अपने इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने रोजगार रूपी दीपक जलाकर हजारों घरों को रोशन किया। यहीं से उनकी समाज सेवा का कार्य प्रारंभ हो जाता है और यहीं से उन्हें राजनीति और समाज सेवा का प्रतिबिंब कहा जाने लगा। अमीर चावला ने सिरसा जिले में श्री राम हॉस्पिटल ट्रस्ट के नाम से हॉस्पिटल का गठन किया जो आज भी अपनी सेवा नि:शुल्क देता आ रहा है। इस अस्पताल में अभी तक पंजाब,हरियाणा, राजस्थान के हजारों लोगों के मोतियाबिंद के आॅपरेशन नि: शुल्क किए जा चुके हैं। अमीर चावला के कांगे्रस पार्टी में आ जाने से निश्चय ही हरियाणा में कांग्रेस को बल मिलेगा।
हरियाणा में अब मिलेगी कांग्रेस को मजबूती
समाजसेवा के सिलसिले को जारी रखते हुए अमीर चावला ने सिरसा जिले में श्री राम हॉस्पिटल ट्रस्ट के नाम से हॉस्पिटल का गठन किया जो आज भी अपनी सेवा नि:शुल्क देता आ रहा है। इस अस्पताल में अभी तक पंजाब,हरियाणा, राजस्थान के हजारों लोगों के मोतियाबिंद के आॅपरेशन नि: शुल्क किए जा चुके हैं। अपने माता-पिता की याद में हॉस्पिटल का गठन कर अमीर चावला ने समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया कि मां बाप से बड़ा इस दुनिया में कोई नहीं। समाजसेवा के रस्ते जो उन्होंने अमीर चावला को दिखाएं उन्हीं रास्ते पर चलते हुए आज वह समाज सेवा लगातार करते आ रहे हैं। अमीर चावला के कांग्रेस पार्टी में आ जाने से निश्चय ही हरियाणा में कांग्रेस को बल मिलेगा।
चंद्रमोहन शर्मा, मो : 9215752218