एथर एनर्जी, पंजाब में कर रहा है अपने रिटेल सेगमेंट को मजबूत; चंडीगढ़ में लॉन्च हुआ एक्सपीरियंस सेंटर

• एथर एनर्जी, नई जनरेशन की 450 सीरीज़ के साथ पंजाब राज्य के 2 व्हीलर ईवी मार्केट को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है
• चंडीगढ़ में शुरू हो रहा स्टोर, देश में एथर एनर्जी का 64वाँ एक्सपीरियंस सेंटर होगा

चंडीगढ़

भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर , एथर एनर्जी ने पंजाब में पैलेडियम टॉवर, इंडस्ट्रियल एरिया फेज़ 1, चंडीगढ़ में अपने रिटेल सेगमेंट की शुरुआत की है। एथर स्पेस में फ्लैगशिप एथर 450X (450एक्स) और 450 प्लस का नया लॉन्च- जेन 3 टेस्ट राइड और खरीदारी के लिए विशेष तौर पर उपलब्ध होगा। यह देश में एथर एनर्जी का 64वाँ एक्सपीरियंस सेंटर होगा और इसका उद्घाटन यशोदा नेक्स जेन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया गया है।

एक्सपीरियंस सेंटर, एथर स्पेस एक गतिशील, स्पर्श योग्य और इंटरैक्टिव स्पेस है। इसका उद्देश्य ग्राहकों को न सिर्फ व्हीकल के हर एक पहलू से, बल्कि प्रत्येक एथर स्कूटर में विशेष रूप से लगाए गए इंजीनियरिंग और मैकेनिकल प्रयासों से भी अवगत कराना है। शानदार और इंटेलिजेंट स्कूटर की सवारी का अनुभव लेने के लिए नगरवासी एथर स्पेस विज़िट करने से पहले कंपनी की वेबसाइट पर टेस्ट राइड स्लॉट को सरलता से बुक कर सकते हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए, रवनीत एस फोकेला, चीफ बिज़नेस ऑफिसर, एथर एनर्जी ने कहा, “पंजाब राज्य में 2 व्हीलर कैटेगरी में तीन-चौथाई से अधिक नए व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन्स देखे गए हैं और एक कम सर्विस वाले ईवी मार्केट सेगमेंट को बेहतर सर्विस देने की काफी सम्भावनाएँ प्रदान करते हैं। हमने राज्य में अधिक माँग के रूप में यह पाया कि ग्राहक प्री-ऑर्डर्स और टेस्ट राइड लेकर व्हीकल खरीदने में विश्वास रखते हैं। ऐसे में हम पंजाब में गृह प्रवेश करने के लिए बेहद रोमांचित हैं। नए भौगोलिक क्षेत्रों में हमारा विस्तार, ईवीएस के बारे में ग्राहकों को अवगत और शिक्षित करने तथा शानदार अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम नए और बेहतर एथर 450X (450एक्स) की माँग को पूरा करने के लिए तेजी से विस्तार कर रहे हैं, और साथ ही पंजाब के लिए कुछ आकर्षक योजनाओं पर काम कर रहे हैं।”

दीपक बत्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर, यशोदा ग्रुप कहते हैं, “यशोदा ग्रुप में हम, इलेक्ट्रिक कम्यूट में स्विच को बढ़ावा देने के हमारे प्रयास के चलते एथर एनर्जी के साथ साझेदारी करके बेहद गर्वित महसूस कर रहे हैं। यशोदा ग्रुप चंडीगढ़ शहर में एथर के स्मार्ट, इंटेलीजेंट और उपयोग में आसान इलेक्ट्रिक स्कूटर की ग्रीन टेक्नोलॉजी की सौगात लेकर आया है। शहर के भीतर यातायात की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, ऊर्जा और समय की बचत करते हुए ई-स्कूटर का उपयोग करना समय की माँग है। देश में, एथर ई-स्कूटर का भविष्य है, ऐसा हमारा मानना है और इस क्षेत्र में यशोदा ग्रुप, एथर के साथ नए मानक स्थापित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।”

एथर एनर्जी, उन प्रमुख ओईएम (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स) में से एक है, जो चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में भी निवेश करती है। हाल ही में कंपनी ने समूचे भारत में 500 से अधिक एथर फास्ट चार्जिंग ग्रिड्स की स्थापना करने का अद्भुत आँकड़ा पार किया है। वित्त वर्ष 2023 के अंत तक कंपनी की योजना 1400 एथर ग्रिड्स स्थापित करने की है। वर्तमान समय में चंडीगढ़ शहर में 2 एथर ग्रिड्स हैं। शहर भर में चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कंपनी 8-10 और ग्रिड्स जोड़ने की योजना बना रही है। इतना ही नहीं, एथर एनर्जी ग्राहकों को उनके फ्लैट्स और बिल्डिंग्स में होम चार्जिंग सिस्टम लगाने की सुविधा भी मुहैया कराती है।

इस फेस्टिव सीज़न शानदार शुरुआत के साथ ही एथर विगत कुछ महीनों से मजबूती के आयाम गढ़ रहा है। एक बेहतर आपूर्ति श्रृंखला के परिणामस्वरूप, कंपनी ने अक्टूबर माह में सबसे अच्छी मासिक बिक्री दर्ज की, जिसमें 8213 यूनिट्स की डिलीवरी को अंजाम दिया गया। कंपनी ने भारत के महत्वपूर्ण शहरों में अपना रिटेल नेटवर्क स्थापित किया है, और अब 51 शहरों में इसके 64 रिटेल आउटलेट्स हैं। कंपनी मार्च 2023 तक 100 शहरों में 150 एक्सपीरियंस सेंटर्स का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

एथर 450 सीरीज़ स्कूटर, शानदार डिज़ाइन फिलॉसफी, इंजीनियरिंग और आर एंड डी का पर्याय बनकर उभरा है, जो इसे देश के सबसे व्यापक, सुरक्षित और भरोसेमंद स्कूटर के ताज से सुशोभित करता है। हाल ही में लॉन्च किया गया जेन 3 3.7 kWh के बड़े बैटरी पैक, बड़े रियर-व्यू मिरर्स और चौड़े टायर्स के साथ आता है। नए एथर 450X (450एक्स) जेन 3 और 450 प्लस जेन 3 का वर्धित ट्रूरेंज TM क्रमशः 105 किमी और 85 किमी है। स्कूटर, 7.0 इंच के टचस्क्रीन इंटरफेस, रेजेन के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स, 12 इंच के अलॉय व्हील्स, टेलीस्कॉपिक सस्पेंशन और एक बेल्ट ड्राइव सिस्टम से सुसज्जित है। इसकी कल्पना भारतीय परिस्थितियों, मानकों और उपयोग के अनुरूप की गई थी, इसे ही ध्यान में रखते हुए इसे विकसित किया गया था।

फेम II संशोधनों के बाद 450X (450एक्स) जेन 3 की कीमत 159,303 रूपए और 450 प्लस की कीमत 137,793 रूपए (एक्स-शोरूम) होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *