चंडीगढ़
सेक्टर 36 ए के हिबिस्कस गार्डन में शनिवार को चीफ इंजीनियर एन पी शर्मा ,एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी, सुपेरिटेंडिंग इंजीनियर के पी सिंह एवम एक्स ई एन कुलदीप सिंह की उपस्थिति में हाई मास्ट लाइटिंग इनस्टॉल की गई । इस दौरान आर डबल्यू एस 36 बी के प्रधान परमजीत सिंह, 36 ए के प्रधान मेजर जनरल वी एस वेबली ,आर सी गोयल, राजकुमार शर्मा, तेजिंदर सिंह लकी, एक्स ए एन प्रितपाल सिंह, एस डी ओ राजदीप सूर्य और अश्वनी कुमार, जे ई दलजीत सिंह ,संजीव सिंह आदि लोग मौजूद थे।
एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि आज सेक्टर 36 के हिबिस्कस गार्डन में 16 मीटर लेंथ की एक हाई मास्ट लगाई है और इसके अलावा 4.5 मीटर लेंथ के 26 पोल्स लगाए गए है। इसके साथ साथ सेक्टर 36 में राधा कृष्ण मंदिर के साथ पार्क में वी लाइट्स पोल लगाए गए हैं। बंटी ने बताया कि वार्ड नंबर 24 के निवासियों से किये गए वादों अनुसार प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य पार्कों में भी हाई मास्ट और अन्य लाइटिंग की भी व्यवस्था की जाएगी।