Breaking News

एचकेआरएन के माध्यम से अब तक कर्मचारियों को दिया जा चुका है 92 करोड़ रुपए वेतन

  • मई महीने में 22000 कर्मियों को 51 करोड़ रुपए का किया गया भुगतान
  • अप्रैल माह में 19148 कर्मचारियों को 41 करोड़ रुपए की राशि बतौर वेतन दी गई

चंडीगढ़

हरियाणा में विभिन्न विभागों में अनुबंध आधार पर कार्यरत कर्मियों के वेतन का भुगतान अब हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सीधे उनके खातों में किया जा रहा है। हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मई महीने में 22000 कर्मियों को 51 करोड़ रुपए का भुगतान बतौर वेतन किया गया है, वहीं अप्रैल माह में 19148 कर्मचारियों को 41 करोड़ रुपए की राशि बतौर वेतन दी गई। उन्होंने कहा कि अभी तक निगम के माध्यम से कर्मचारियों के खातों में कुल 92 करोड़ रुपए की सैलरी दी जा चुकी है।

        प्रवक्ता ने बताया कि ज्यादातर विभागों के कर्मचारियों का डाटा हरियाणा कौशल रोजगार निगम पर डाल दिया गया है। सरकार ने इन कर्मियों का वेतन अब पोर्टल से जारी करने का निर्णय लिया है। अभी तक अलग-अलग विभागों के मुख्यालयों से ही वेतन जारी हो रहा था लेकिन अब नई व्यवस्था में पोर्टल से वेतन दिया जाएगा।

        प्रवक्ता ने कहा कि सरकारी विभागों और उपक्रमों में अनुबंध आधार पर कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया गया है। इसके अलावा, मौजूदा अनुबंध आधार पर कार्यरत कर्मचारियों का डाटा भी इस पोर्टल पर अपलोड किया गया है। उन्होंने कहा कि कौशल रोजगार निगम के माध्यम से अनुबंध आधार पर लगाए जाने वाले कर्मचारियों की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है और इसके माध्यम से सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित उम्मीदवारों के उत्थान पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *