Breaking News

फिल्म ‘पाणी च मधाणी’ का नया गीत ‘वीसीआर’ लाया पुराना यादगार समय

चंडीगढ़ 

‘पाणी च मधाणी’ ने अपने दो बेहद ज़बरदस्त गीतों ‘जीन’ और ‘पिंड-पिंड’ के साथ दर्शकों को पहले ही खुश कर दिया है, फिर से, आज सुबह फिल्म अपने नए गीत ‘वीसीआर’ के साथ हमें चकित करने का एक और कारण लेकर आई है।

अगला गीत, जिसका शीर्षक ‘वीसीआर’ है, पति और पत्नी के बीच एक प्यारी नोकझोक को दर्शाता है, जिसमें पत्नी अपने पति से फिल्म देखने के लिए एक वीसीआर खरीदने का अनुरोध करती है। गाने की  वीडियो एक आदमी और पत्नी के बीच की असल ज़िन्दगी को दर्शा रहा है। इस गाने को गिप्पी ग्रेवाल और अफसाना खान ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल हैप्पी रायकोटी ने लिखे हैं और संगीत जतिंदर शाह ने दिया है। जैसे-जैसे गाने रिलीज़ होते जा रहे हैं, यह दर्शकों के मन में फिल्म देखने के लिए और अधिक प्यार व उत्सुक्ता पैदा करता जा रहा है। फिल्म की रेट्रो शैली और संगीत ने 1980 के दशक ने दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया है।

फिल्म की तरह इस गाने को भी हंबल म्यूजिक लेबल के तहत रिलीज किया गया ह। पुराने दिनों की याद में, गिप्पी कहते हैं, “मेरे करियर के शुरुआती दिनों में, मैंने ऐसी ही परिस्थितियों का सामना किया है जब मेरी आय न्यूनतम थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *