Breaking News

मेरे मन में सीआरपीएफ के जवानों के लिए बहुत इज्जत व सम्मान है : भगवंत मान 

  • सीआरपीएफ आई जी ने पंजाब में सीआरपीएफ की ड्युटी व तैनाती के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया 

चण्डीगढ़,

केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल, उत्तर पश्चिमी सेक्टर के पुलिस महानिरीक्षक एमसी पंवार द्वारा पंजाब के नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान से अधिकारिक मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पंजाब की सुरक्षा में तैनात 13वीं वाहिनी के कमाण्डेंट हरमिन्दर सिंह व समन्वय  अधिकारी सुश्री वीना कुमारी (सहायक कमांडर) और हरजिन्दर सिंह (सहायक कमांडर) भी मौजूद रहें। यह मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली जिस दौरान पुलिस महानिरीक्षक एमएस पंवार द्वारा पंजाब में सीआरपीएफ की ड्युटी व तैनाती के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इस दौरान सीआरपीएफ द्वारा पंजाब में जेल सुरक्षा एवं अन्य ड्युटियों के विषय में चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि बल के सदस्यों के लिए उनके मन में बहुत इज्जत व सम्मान है कि कैसे वो अपने परिवार व घर से दूर देश में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए दिन-रात तैनात रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *