Breaking News

आईटी क्षेत्र में नवोन्मेष व नवाचार में भारत नई इबारत लिखेगा :  राम पंसारी

चण्डीगढ़ : पूरी दुनिया के ताजा घटनाक्रमों का गहन विवेचन करने के बाद ये निष्कर्ष निकालना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि आईटी क्षेत्र में नवोन्मेष व नवाचार में भारत दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले काफी अग्रणी रहेगा। ये कहना था राशी पेरिफेरल्स के चण्डीगढ़ शाखा प्रमुख राम पंसारी का, जो राशी पेरिफेरल्स लि. के बहुप्रतीक्षित चैनल बिजनेस फोरम (सीबीएफ) 2023 कार्यक्रम में कई राज्यों से आए हुए प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।
 ‘आरपीटेकफॉरयू’ थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में 70 से अधिक चैनल पार्टनर्स (आईटी और कम्प्यूटर प्रोडक्ट्स के विक्रेताओं) ने भाग लिया व  नये टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही उन्हें वैश्विक टेक्नोलॉजी कंपनियों और राशी पेरिफेरल्स के वरिष्ठ सेल्स और मार्केटिंग के अधिकारियों से मिलने का मौका मिला।
40 शहरों में आयोजित सीबीएफ रोड शो का उद्देश्य वैश्विक टेक्नोलॉजी कंपनियों और चैनल पार्टनर्स के बीच बिज़नेस के अवसर पैदा करना था। साथ ही इस कार्यक्रम का प्रयोजन चैनल पार्टनर्स को नयी टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स के बारे में अवगत कराना था।
चण्डीगढ़ कंप्यूटर्स ट्रेडर्स एसोसिएशन (सीसीटीए) के महा सचिव संदीप सलूजा ने इस अवसर पर आए हुए प्रतिनिधियों से मुखातिब होते हुए कहा कि सीबीएफ चैनल पार्टनर्स और वैश्विक टेक्नोलॉजी कंपनियों के बीच सहयोग के लिए मंच प्रदान करता है। इस साल हमने चंडीगढ़ में चैनल पार्टनर्स के लिए संभावित व्यावसायिक अवसर प्राप्त कराने के लिए सात बड़ी आईसीटी कंपनियों के साथ साझेदारी की। हम भविष्य में चैनल पार्टनर्स के लिए इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।
वैश्विक टेक्नोलॉजी कंपनियों एपीसी, वेस्टर्न डिजिटल, सैनडिस्क, इंटेल, एचपी, श्नाइडर इलेक्ट्रिक और एएमडी ने चंडीगढ़ सीबीएफ 2023 में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *