Breaking News

sahota

आईपीएस इकबाल प्रीत सिंह होंगे पंजाब के नए पुलिस महानिदेशक

चंडीगढ़.

आईपीएस इकबाल प्रीत सिंह सहोता पंजाब के नए पुलिस महानिदेशक होंगे। उनके नाम को मुख्यमंत्री कार्यालय ने हरी झंडी दे दी है। इससे पहले 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय, 1987 बैच के वीके भावरा और 1988 बैच के इकबाल प्रीत सिंह सहोता का नाम चर्चा में था। गौरतलब है कि दिनकर गुप्ता द्वारा छुट्टी के लिए आवेदन करने के बाद आईपीएस सहोता को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। दिनकर गुप्ता ने एक महीने की छुट्टी के लिए आवेदन किया है।

उन्होंने अपने पत्र में यह भी कहा कि उन्हें केंद्रीय डेपुटेशन लिए भी रिलीव कर दिया जाए। यह ध्यान देने योग्य है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए, डीजीपी अब केवल वही हो सकता है जिसे यूपीएससी द्वारा मंजूरी दी गई हो। साथ ही उनका कार्यकाल 2 साल का होगा लेकिन एक बात यह है कि अगर डीजीपी छुट्टी पर चले जाते हैं तो उनके स्थान पर कार्यवाहक डीजीपी को बदला जा सकता है लेकिन सरकार में बहुत शक्ति है। डीजीपी के नाम पर मंजूरी नहीं मिल रही है। यह भी खबर थी कि गृह सचिव अनुराग वर्मा ने फाइल के साथ दिनकर गुप्ता की छुट्टी के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी लेकिन फिलहाल उन्हें वापिस भेज दिया गया कहा कि बाद में फैसला लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *