मोहाली/खरड़।
ज्वाइंट एक्शन कमेटी मंडल खरड़ पीएसपीसीएल कार्यालय में आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में चीफ इंजीनियर साउथ द्वारा इंजीनियर रविंदर सिंह जेई जो उपमंडल शहरी खरड़ में तैनात थे, उन्हें बिना किसी त्रुटि के निलम्बित कर दिया गया। ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने इस बैठक में बिजली विभाग के जहर के इस अवैध निलंबन को गंभीरता से लिया। ज्वाइंट एक्शन कमेटी की ओर से प्रेस नोट जारी कर कहा गया कि बिना पुख्ता जानकारी के बिजली विभाग के उच्चाधिकारी द्वारा जेई को निलम्बित करने के निर्देश को लेकर काफी आक्रोश है। खरड़ मंडल में पहले से ही जेई की कमी है, लेकिन जो भी कर्मचारी तैनात हैं, उनसे विभाग का काम पूरी लगन से कराया जाता है। बिना किसी जांच पड़ताल और बिना किसी पर्याप्त सूचना के कर्मचारियों के खिलाफ उच्चाधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाती है। ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने गम्भीर निर्णय लिया कि यदि इस फैसले को सोमवार दिनांक 13 मार्च 2023 तक निरस्त नहीं किया गया तो 14 मार्च 2002 से खरड़ मंडल के समस्त कार्यों का बहिष्कार किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी भी उच्चाधिकारियों की ही होगी।