श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने अनाज मंडी में गेहूं खरीद प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों एवं व्यापारियों से की बातचीत

By khabreinonline Apr 19, 2022

हिसार 

प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने सोमवार को हिसार अनाज मंडी में गेहूं खरीद कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों एवं व्यापारियों से खरीद प्रक्रिया बारे विस्तार से बातचीत भी की। खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को मंडियों/खरीद केंद्रों में सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने बताया कि जिले की सभी मंडियों एवं खरीद केंद्रों पर गेंहू की खरीद का कार्य सुचारू ढंग से चल रहा है। गेहूं की खरीद सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य के हिसाब से की जा रही है। गेंहू की खरीद खाद, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड, भारतीय खाद्य निगम तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा की जा रही है। किसानों की सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा जिले में गेहूं की खरीद के लिए 29 मण्डी/खरीद केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें आदमपुर, अग्रोहा, बालसंमद, बरवाला, बास, दौलतपुर, घिराय, हांसी, हसनगढ़, हिसार, खांडा खेड़ी, खेड़ी जालब, कौथ कलां, लोहारी राघो, नारनौंद, पाबड़ा, पेटवाड़, सरसौद, श्यामसुख, सिसाय, थुराना, उकलाना, कैमरी, लाडवा, राजली, मतलौडा, हरिता तथा मिर्जापुर शामिल है। सरसों की खरीद के लिए विभिन्न स्थानों पर 13 केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें बास, हांसी, हिसार, लोहारी राघो, उकलाना, आदमपुर, नारनौंद, बरवाला, अग्रोहा, घिराय, सिसाय, बालसंमद तथा खेड़ी चौपटा शामिल हंै।

इसी प्रकार चना की खरीद के लिए हिसार व आदमपुर तथा जौ के लिए हिसार व हांसी में खरीद केंद्र स्थापित किए गए हंै। सरकार द्वारा जौ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1635 रुपये, चना का 5230 रुपये, मसूर का 5500 रुपये, सरसों का 5050 रूपये तथा सूरजमुखी का 5441 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके उत्पादों का भुगतान 72 घंटे में करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सभी खरीद केंद्रों एवं मण्डियों में किसानों की सुविधा के लिए बिजली, पानी, साफ-सफाई, वारदाना तथा तिरपाल सहित सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर जेजेपी के जिला प्रभारी मा. ताराचंद, तरूण गोयल, सत्यवान कोहाड, राजेंद्र गोयल, प्रवीन केडिया, वेद अग्रवाल, राजेंद्र चुटानी,अमित ग्रोवर, रविंद्र सैनी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक शर्मा, सहित अनेक व्यापारी एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *