संगरूर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के महला संगरूर पातड़ां रोड चौक में पीआरटीसी की एक बस ने सडक़ किनारे खड़े सरकारी स्कूल के चार बच्चों को कुचल दिया। यह बच्चे सडक़ क्रास कर रहे थे। हादस में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि तीन बच्चों को जखमी हालात में संगरूर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गया है। पीआरटीसी के ड्राइवर को गिरफतार कर लिया गया है। बस को कब्जे में ले लिया है।