Breaking News

लॉयन्स क्लब चण्डीगढ़ (होस्ट) ने फलदार पेड़ों के पौधे रोपे


चण्डीगढ़ : लॉयन्स क्लब चण्डीगढ़ (होस्ट) ने लॉयन्स भवन सेक्टर 18-डी में पर्यावरण बचाओ परियोजना के तहत वृक्षारोपण का आयोजन किया जिसमें पचास देशी फलों के पौधे और सजावटी पेड़ जैसे कि लोक्वाट, आड़ू, कटहल, आम, जामुन , चीकू, एरिका पाम, नींबू के पौधे, हिबिस्कस के पौधे आदि क्षेत्र की स्थानीय वनस्पतियों को बचाने के लिए लगाए गए। इस मौके पर लॉयन एच.एस. अटवाल, अध्यक्ष, लॉयन करण एस. गिल, सचिव, लायन अरुण आनंद, लायन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता, प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता, लॉयन अनिल आनंद, लॉयन विपला अनेजा, लॉयन गुरमेल सिंह, लॉयन एच.एस. ढिल्लों, लॉयन भगवान दास घावरी, लॉयन राजवीर सिंह जस्सल, लॉयन पंकज कुमार, लॉयन विक्रम वर्मा, लॉयन परवीन कुमार, लॉयन आर्यन आनंद मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *