Breaking News

चंडीगढ़ से अधिकतर ट्रेनें कैंसिल; न आ रहीं-न जा रहीं,

अंबाला में बह गया रेलवे ट्रैक, कालका रेल रुट भी ठप, पंजाब में भी ट्रेनों की स्थिति डामाडोल
भारी बारिश ने चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में हालात खराब करके रख दिए हैं। बारिश के पानी से उमड़े सैलाब ने जहां सड़कों को ठप कर दिया है तो वहीं रेलवे व्यवस्था भी चरमरा गई है। आलम यह है कि, रेलवे को ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ रही हैं। आपको यहां बतादें कि, अंबाला में न्यू सहारनपुर रूट पर घसीटपुर के पास रेलवे ट्रैक सैलाब में बह गया है। ट्रैक के नीचे की पूरी जमीन ही खिसक गई। वहीं कालका रेल रुट भी ठप पड़ गया है। फिलहाल, अंबाला और कालका से होकर गुजरने वाली ट्रेनें कैंसिल की जा रहीं हैं। जबकि अंबाला से कुछ ट्रेनों डायवर्जन भी दिया जा रहा है। इसके अलावा पंजाब में भी कई जगहों पर रेल रुट बाधित है और यहां ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।

जानिए चंडीगढ़ आने-जाने वाली कौन-कौन सी ट्रेनें कैंसिल?

रेलवे की ओर से जो ट्रेनें कैंसिल की गई हैं- 12006 चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, 12058 नई दिल्ली-जन शताब्दी एक्सप्रेस, 12218 चंडीगढ़-संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 14332 कालका-चंडीगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस, 14218 चंडीगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस (अप-डाउन कैंसिल) 22452 बांद्रा एक्सप्रेस, 22447 अंबाला-चंडीगढ़ वन्दे भारत एक्सप्रेस, 22455 नई दिल्ली-कालका एक्सप्रेस (अंबाला से कालका कैंसिल), 12057 नई दिल्ली-जन शताब्दी एक्सप्रेस, 14331 नई-दिल्ली-कालका एक्सप्रेस, 14504 कटरा-कालका, 12242 अमृतसर-चंडीगढ़, 12411 चंडीगढ़-अमृतसर, 14629 चंडीगढ़-फिरोजपुर। वहीं पश्चिम एक्सप्रेस का डायवर्जन लगाया गया है. 12926 चंडीगढ़-पश्चिम एक्सप्रेस (लुधियाना से अंबाला के बीच डायवर्ट), 12925 नई दिल्ली- चंडीगढ़-पश्चिम एक्सप्रेस (अंबाला से लुधियाना के बीच डायवर्ट).

इसके अलावा 14508 फाजिल्का-दिल्ली, 04524 नंगल डैम-अंबाला, 14505 अमृतसर-नंगल डैम, 14506 नंगल डैम-अमृतसर रुट पर भी ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। ये मुख्य ट्रेनें थीं जिनकी जानकारी हमने आपको दी। वहीं आप ट्रेनें के संबंध में ज्यादा जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *