चंडीगढ़,
आज लोक अधिकार लहर पार्टी द्वारा अपना आधिकारिक कार्यालय मोहाली स्थित सेक्टर 82 के प्लॉट नंबर 456 में खोला गया | जिसका उद्घाटन ब्रिगेडियर संतोख सिंह मान व कर्नल वड़ैच द्वारा किया गया | इस मौके पर लोक अधिकार लहर के कोऑर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने बताया कि यह पार्टी पंजाब के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपना 1-1 दफ्तर खोलने जा रही है |उन्होंने बताया कि यह लहर पिछले 6 सालों में पंजाब के सभी गांव गांव जिलों जिलों में जाकर राजनीतिक एवं सामाजिक मसलों से जागरूक करने का काम कर रही है जैसे अंगहीन, बुढ़ापा, विधवा और आश्रित बच्चों की पेंशन के लिए लोक अधिकार लहर बड़े पैमाने पर काम कर रही है
उन्होंने बताया कि लोक अधिकार लहर ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा दिव्यांग वर्ग के लिए अलग से नए मेनिफेस्टो जारी करवाया और लगातार इस मुद्दे को चर्चा का विषय बना कर रखा | इस मुहिम के तहत दिव्यांग व्यक्तियों की पेंशन 1500 रुपए महिना हो गई |
कार्यालय उद्घाटन के समागम में पहुंचे अलग-अलग कार्यकर्ताओं ने संबोधन करते हुए लोगों को जागरूक करने के बारे में अपने वक्तव्य सांझा किए | इस बारे में बलविंदर सिंह ने बताया कि इस लहर का मुख्य उद्देश्य पूर्णतः लोकराज पूर्णतः स्वतंत्र माहौल बनाना है | यह संभव तब होगा जब आम आदमी आम जनता अपना उम्मीदवार स्वयं चुनकर विधानसभा चुनावों में खड़ा करेगा | उन्होंने अपील की कि हर हल्के से अपना उम्मीदवार आप खड़ा करें ताकि असल में लोकराज लाया जा सके वरना माफिया राज लोगों की मुश्किलों को दिन प्रति दिन गंभीर करते रहेंगे |
इस बैठक में सुरेंद्र पाल सिंह, कर्म सिंह, दिलावर सिंह, सुखजीत कौर, अमनदीप कौर, मैडम परवीन, मास्टर कुलवंत सिंह, प्रोफेसर नानक सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जतिन सिंह खालसा और कर्नल उप्पल विशेष तौर पर उपस्थित रहे