मोहाली,
सहारनपुर जिला पंचायत सभागार में नवनिर्वाचित जिला पंचायत की आज दूसरी सफल और ऐतिहासिक बैठक अध्यक्ष मांगेराम चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक की विशेषता यह रही कि इसमें अधिकतर जनप्रतिनिधि विधायकगण, ब्लाक प्रमुख, एवं सभी जिला पंचायत सदस्यों ने बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में जिले के विकास के लिए कमर कसी, और अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों के सभी विकास कार्यों के प्रस्ताव माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी जी को दिए जिन्हें सदन में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
सभी अतिथियों के लिए बहुत ही सुंदर नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था जिला पंचायत सहारनपुर की ओर से की गई थी । जिला पंचायत के अध्यक्ष मांगेराम चौधरी ने सदन को आश्वस्त किया कि जनपद के चहुमुखी विकास के लिए वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे,और सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य कराये जायेंगे।उनका सैदव प्रयत्न रहेगा कि वह सभी को साथ लेकर चले।
कार्यक्रम में अपर जिला मुख्य अधिकारी डॉ सुमन लता सिंह, देवबंद के विधायक कुवँर बृजेश सिंह, रामपुर मनिहारान सीट से विधायक देवेंद्र निम, पूर्व ब्लाक प्रमुख मास्टर विजेंदर सिंह चौधरी ,जिला पंचायत के सदस्य नरेंद्र सिंह चौधरी, विजेंद्र कश्यप , मुकेश चौधरी,हंसराज गौतम, ममता चौधरी ,गायत्री देवी ,दुबे सिंह कंबोज, अरविंद राणा, रकम सिंह राणा ,रामेंद्र सिंह राणा ,वसीम अहमद, जोनीचौधरी,ओमपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, भागमल ,इमरान मलिक, माजिद अली ,अंजेशना सैनी, शिमला देवी ,अजब सिंह, मुकेश चौहान,सरदार अमरसिंह, नीरज चौधरी, साक्षी राणा, वैसर अहमद, सुशील कम्हैडा ,सतकुमार,जाहिद, कविता कोरी,चादँनी,राहुल, अभिषेक, बिट्टू आदि सभी जिला पंचायत सदस्य एवं 11 ब्लॉक के ब्लाक प्रमुख उपस्थित रहे बैठक बहुत ही सुंदर और व्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए जिला पंचायत के अध्यक्ष मांगेराम चौधरी ने सभी सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों तथा जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
अध्यक्ष जी ने जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व अध्यक्षा श्रीमती गायत्री चौधरी,जोनीचौधरी ,एवं अब्दुल हमीद को अपने कार्यालय में शपथ ग्रहण भी कराई।