Breaking News

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने विश्व जल दिवस पर पौधारोपण किया

  • मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन ने पौधारोपण कर विश्व जल दिवस और विश्व वानिकी दिवस मनाया।
चंडीगढ़
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने चंडीगढ़ स्तिथ अपने सरकारी आवास पर पौधारोपण कर विश्व जल दिवस मनाया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार समय समय पर लोगों में जल, पेड़-पौधों और वनों को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाती रहती है। वन और जल दोनों का जीवन में विशेष महत्व है, यह दोनों ही प्रकृति की धुरी है। इन दोनों के बिना मानव जीवन की कल्पना तक नहीं की जा सकती, इसलिए हमें पेड़ पौधें लगाने चाहिए यह पर्यावरण संरक्षण में सहायक सिद्ध होते है। इस उपलक्ष पर मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक कुलदीप मेहरा उपस्थित रहें।
वहीँ मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक एवं चेयरमैन कुलदीप मेहरा ने बताया कि विश्व जल दिवस 2022 का थीम “भूजल: अदृश्य को दृश्यमान बनाना” है और विश्व वानिकी दिवस 2022 का थीम “वन और सतत उत्पादन और खपत” रखा गया है। उन्होंने कहा कि “विश्व वानिकी दिवस” को पहली बार 21 मार्च 1971ई. में इस उद्देश्य से मनाया गया था ताकि दुनिया के तमाम देश अपनी मातृभूमि की मिट्टी और वन-सम्पदा के महत्व को समझे तथा अपने-अपने देश के वनों का संरक्षण करें। वहीं 22 मार्च 1993 को संयुक्त राष्ट्र की सामान्य सभा के द्वारा लोगों के बीच जल का महत्व, आवश्यकता और संरक्षण के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिये प्रतिवर्ष 22 मार्च को “विश्व जल दिवस” के रुप में मनाने के लिये इस अभियान की घोषणा की गई। इस पौधारोपण कार्यक्रम में हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक कुलदीप मेहरा, मंत्री जी के निजी सचिव जोगिंदर सिंह, शीतल यादव, चेयरमैन महिपाल कसाना, सुभाष, अमृत सिंह उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *