Breaking News

मिशन 2022 : अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान आएंगे आपके द्वार

 

  • ..गुरु की नगरी से भगवंत मान ने लॉन्च किया आप का डिजिटल डोर टू डोर कैंपेन
  • …कैंपेन के तहत लोग  98827 98827 पर मिस्ड कॉल कर पंजाब के 11 मुद्दों पर सीधे केजरीवाल और भगवंत मान से कर सकते हैं सवाल
  • … 20 फरवरी को पंजाब के लोग अपनी और पंजाब की किस्मत बदलने के लिए करेंगे वोट – भगवंत मान

अमृतसर/चंडीगढ़

आम आदमी पार्टी(आप) पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने गुरु की नगरी अमृतसर से विधानसभा चुनाव के लिए ‘डिजिटल डोर टू डोर कैंपेन’ लांच किया है। गुरुवार को अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मान ने डिजिटल कैंपेन की घोषणा करते हुए कहा कि लोग  98827 98827 नं पर मिस्ड कॉल कर या द्धह्लह्लश्चह्य://ढ्ढद्मरूड्डह्वद्मड्ड्यद्गद्भह्म्द्ब2ड्डद्यहृह्व.ष्शद्व वेबसाइट पर क्लिक कर सीधे हमसे और आप सुप्रीमों केजरीवाल से पंजाब के 11 महत्वपूर्ण मुद्दों पर सवाल कर सकते हैं।

इस डिजिटल कैंपेन के तहत नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद मोबाइल पर आम आदमी पार्टी की तरफ से एक मैसेज आएगा। उसे क्लिक करने पर अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान डिजिटली उनके द्वार का दरवाजा खटखटाएंगे। घर के अंदर प्रवेश कर उनके सवाल जानेंगे। लोग पंजाब से जुड़े 11 अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दे जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, एससी भाईचारा, महिलाओं की सुरक्षा, कानून व्यवस्था, कृषि, नशा मुक्त पंजाब, रोजगार, व्यापार और भ्रष्टाचार से मुक्ति विषयों पर सवाल कर सकते हैं। मान और केजरीवाल दोनों लोगों के सवालों जवाब देंगे।

इस मौके पर मान ने कहा कि पंजाब के लोग पारंपरिक पार्टियों की राजनीति से तंग आ चुके हैं। लोग अब बदलाव चाहते हैं। बदलाव के लिए लोगों की एकमात्र पसंद आम आदमी पार्टी है। हमने पंजाब और पंजाब के लोगों की समस्याओं को बेहतर ढंग से जानने वाले, पढ़े- लिखे, योग्य और आम घरों से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवार उतारे हैं। 20 फरवरी को पंजाब के लोग अपनी और पंजाब की किस्मत लिखेंगे। लोग इस बार अपने बच्चों की किस्मत बदलने के लिए और पंजाब को फिर से रंगला बनाने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *