चंडीगढ़
कोरोना वायरस के मामलों में अचानक आई तेजी को देखते हुए देश की अलग-अलग जगहों पर बंदिशें फिर से लौट आईं थीं लेकिन अब कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद इन बंदिशों को फिर से हटाया भी जाने लगा है| खबर सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ से है| जहां चंडीगढ़ प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए शहर में लगभग सभी बंदिशों को हटा लिया है| अब शहर में नाइट कर्फ्यू भी नहीं लगेगा| इसके अलावा स्कूल-कोचिंग सेंटर्स पूरी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे| वहीं, शहरवासी अब चंडीगढ़ बर्ड पार्क और रॉक गार्डन का भी लुत्फ फिर से उठा पाएंगे| हालांकि, किसी कार्यक्रम में भीड़ को लेकर अभी बंदिश रहने वाली है|
एक नजर में
रात में 12.50 से सुबह 5 बजे तक लगने वाला नाइट कर्फ्यू बिलकुल खत्म
14 फरवरी से स्कूल-कोचिंग सेंटर्स पूरी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे| स्कूल में अब सभी क्लासें लग सकेंगी| ऑनलाइन मोड में भी क्लासें जारी रहेंगी| जो स्टूडेंट्स ऑफलाइन क्लासेस ज्वाइन करेंगे, वह अगर 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं तो उन्हें वैक्सीन की कम से कम से 1 डोज लगी होनी चाहिए| इसके अलावा 18 वर्ष से यदि कोई ऊपर है तो वह फुल्ली वैक्सीनेटेड हो|
अब चंडीगढ़ बर्ड पार्क और रॉक गार्डन में 12 फरवरी से एंट्री शुरू हो जाएगी। लोग पहले की तरह इन जगहों पर घूम सकेंगे| इस दौरान लोगों को कोरोना के नियमों के पालन में कोई कोताही नहीं बरतनी होगी|
शहर की सभी मार्केट, अपनी मंडी, दुकानें, शॉपिंग मॉल्स, जिम, फिटनेस सेंटर, हेल्थ सेंटर, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट होटल, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और स्वीमिंग पूल पर लागू होने वाली बंदिश को भी अब हटा लिया गया है| सभी कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोजें लगी होनी चाहिए| इसके साथ ही यहां आने वाले लोगों को भी वैक्सीन लगी होनी चाहिए| साथ ही कोरोना नियमों का उचित पालन किया जाना चाहिए|
फिलहाल, किसी कार्यक्रम में भीड़ को लेकर अभी बंदिश रहने वाली है| इंडोर में 200 और आउटडोर में 500 लोग ही इकट्ठा हो सकते हैं।