चण्डीगढ़
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘परीक्षा पे चर्चा‘ का कार्यक्रम विद्यार्थियों और युवाओं का मनोबल बढ़ाने में वरदान साबित होगा।
श्री दत्तात्रेय सेंट पॉल हाई स्कूल, हैदराबाद में विद्यार्थियों, अध्यापाकों व शिक्षाविदों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा‘ कार्यक्रम का श्रवण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी समय-समय पर विद्यार्थियों और युवाओं की हिम्मत व होंसला बढ़ाते रहते हैं। प्रधानमंत्री जी के इस कार्यक्रम से युवाओं को परीक्षा में होने वाले तनाव से मुक्ति मिलेगी और वे परीक्षाओं में बेहतर कर पाएंगें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से देश के विद्यार्थियों और युवाओं की प्रतिभा और सामने आएगी ।