चण्डीगढ़
श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में शिरडी साईं समाज, चण्डीगढ़ द्वारा रविवार तीन अप्रैल को श्री साईं पालकी शोभा यात्रा निकाली जा रही है। मंदिर सभा के प्रधान रमेश कालिया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शोभा यात्रा सेक्टर 29 स्थित श्री साईं धाम से सुबह सात बजे से आरंभ होकर देर शाम पंचकूला में विश्राम लेगी। उन्होंने बताया कि पालकी यात्रा में पहली बार विख्यात सूफी गायक हमसर हयात निजामी एंड ब्रदर्स साईं गुणगान करेंगे। ये कार्यक्रम सेक्टर 11, पंचकूला में होगा जहां साईं के शहर भ्रमण का आखिरी पड़ाव होगा।
उन्होंने पालकी यात्रा के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर का लंगर प्रसाद का कार्यक्रम 1:30 बजे सेक्टर 25, चण्डीगढ़ में होगा जबकि धूप आरती व चाय प्रसाद का आयोजन सायं 6.30 बजे सेक्टर 12-ए पंचकूला में निर्धारित हुआ है। इसके अलावा रात्रि का लंगर प्रसाद रात्रि 9:30 बजे सेक्टर 11 पंचकूला में बरताया जाएगा।