Breaking News

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच ने चंडीगढ़ में धूमधाम से मनाया मातृदिवस

Chandigarh 

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच व एम्पायर मॉडल के सौजन्य से मातृदिवस 8 मई के उपलक्ष्य में मातृदिवस का कार्यक्रम चंडीगढ़ के होटल “दी गौर” में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसका आयोजन राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की संस्थापक अध्यक्ष अम्बिका शर्मा जी के मार्गदर्शन में पंजाब अध्यक्ष सोनिया मनचंदा व पंजाब उपाध्यक्ष अदिति भारद्वाज जी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में करीब 70 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य उन सभी माताओं ओर बेटियों को धन्यवाद करना था जिन्होंने अपने जीवन मे माता व बेटी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं तथा इस धरती पर निःस्वार्थ प्रेम व त्याग की एकमात्र मूरत हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती गार्गी जिंदल जी व श्रीमती सुषमा गर्ग जी रही जो की श्रेष्ठ समाज सेविकाएं हैं। गार्गी जी बेटियों को शिक्षित करने के लिए समाज मे अहम भूमिका निभा रही है। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में नवनीत सिंगला, श्रीमती रितु गर्ग, श्री सुरेश गर्ग, श्रीमती कृष्णा राणा, श्री सोनू सेठी व सीमा ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती शिवानी चावला जी व बेबी रिद्धिमा मनचंदा रहीं। वही कार्यक्रम में शालू गुप्ता जी शो स्टॉपर रहीं। कार्यक्रम में तीन सुपर मोम भी बनाई गईं जिनको ज्यूरी मेंबर श्रीमती वन्दना पाठक, सतविंदर प्लाहा तथा जेस्मीन संधू द्वारा चुना गया।सूपर मोम का खिताब रोनिका, कंचन वाधवा तथा पूजा कपूर को दिया गया। डांस प्रस्तुति दिलप्रीत कोर, नेहा व बेबी जानवी द्वारा दी गई। सभी प्रतिभागियों व अतिथियों को स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया। फोटोग्राफी के लिए श्री दिनेश सरदाना जी का काफी सहयोग रहा। उपहारों के लिए कारबेनिक तथा इवोन कम्पनी का काफी सहयोग रहा। सफल कार्यक्रम के लिए संगठन की संस्थापक व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा जी ने कार्यक्रम संयोजक सोनिया मनचंदा जी व अदिति भारद्वाज जी को बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *