चंडीगढ़
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नामांकन को खत्म हुए अभी चंद घंटे भी नहीं बीते हैं कि प्रत्याशियों द्वारा कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया जाने लगा है। हालांकि प्रत्याशियों द्वारा डोर टू डोर प्रचार शुरू किया गया है । मगर डोर टू डोर प्रचार में भी अनुमति से ज्यादा लोग साथ चलते नजर आ रहे हैं । जबकि कोरोना के नए सदस्य ओमीक्रोम का खतरा देश में लगातार बढ़ता जा रहा है।
अब इसे जानकारी का अभाव कहें या नए प्रत्याशियों द्वारा चुनाव के कानून की सही जानकारी न होना कहें । पहली बार चुनाव लड़ रहे कई प्रत्याशियों के पोस्टर उन जगहों पर भी नजर आ रहे हैं जो कि सरकारी जगह है । उनको शायद यह तक नहीं पता कि चुनाव के पोस्टर कहां लगाए जाने हैं और कहां नहीं या यह सब जानबूझकर लगाए जा रहे है।।