Breaking News

“एनसीसी ओरिएंटेशन 2021” कार्यक्रम का आयोजन

चंडीगढ़

पीजीजीसीजी-42, चण्डीगढ़ के सबरस प्रेक्षागृह में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.(डॉ.) निशा अग्रवाल जी के कुशल निर्देशन में एनसीसी विभाग की प्रभारी डॉ. गुरप्रीत कौर के अनुशासनात्मक नेतृत्व में “एनसीसी ओरिएंटेशन 2021” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कर्नल आर.के. शर्मा थे, कमांडिंग ऑफिसर, चंडीगढ़ गर्ल्स बटालियन वहाँ विशेष रूप से पधारे और अन्य गणमान्य व्यक्तियों में प्राचार्या प्रो.(डॉ.)निशा अग्रवाल, डीन सुरेश कुमार, डॉ.दीपिका कंसल, डॉ. राजेन्द्र स्वैन, डॉ. प्रीत कमल, डॉ. अंकिता और डॉ. संगम वर्मा आदि भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे| कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी प्रभारी डॉ. गुरप्रीत कौर जी के स्वागत भाषण से हुई। कार्यक्रम की शुरुआत कैडेट तन्वी के बेहद खूबसूरत हरियाणवी लोक एकल नृत्य प्रदर्शन और साथ ही कैडेट सीमा के उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज़ में बेहद सुंदर और भावुक देशभक्ति गीत से की गई।

इसके बाद विभिन्न लोक नृत्य जैसे हिमाचल प्रदेश के नाटी, उत्तराखंड के लोक नृत्य और पंजाब के भांगड़ा को भी कैडेटों द्वारा प्रस्तुत किया गया जो वास्तव में एनसीसी के “अनेकता में एकता” के मुख्य उद्देश्य को परिभाषित करता है। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कर्नल आर.के.शर्मा जी द्वारा मेधावी तथा विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट प्रतिभा वाले कैडेटों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने महाविद्यालय के अनुशासन तथा कार्यक्रम समिति की प्रशंसा करते हुए बताया आपको जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और अपने मन्तव्य को सार्थक करें और एन सी सी के मह्त्त्व पर प्रकाश डाला और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हमें बढ़ चढ़ कर इसमें भाग लेना चाहिए ताकि आप अपने व्यक्तित्व को निखार सकें।कॉलेज डीन श्री सुरेश कुमार जी ने आए हुए आगंतुकों तथा मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन शपथ व एनसीसी गीत के साथ हुआ और इसके साथ यह कार्यक्रम समाप्ति की ओर बढ़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *