Breaking News

जरूरतमंद प्रतिभाशाली बच्चों के लिए स्कॉलरशिप के तौर पर 11000 रु. का चेक भेंट किया


चण्डीगढ़ : यूएसए से पधारीं एनआरआई डॉ सरिता मेहता ने महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, दरिया के लिए आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप के तौर पर 11000 रुपए का चेक भेंट किया। यह 51000 रुपए के अंतर्गत दी जाने वाली राशि का तीसरा चेक था। वह इससे पहले भी विद्यालय की वित्तीय तौर पर मदद कर चुकीं हैं। उन्होंने यह आर्थिक मदद अपने माता- पिता की याद में निर्धन वर्ग के परिवारों के बच्चों के लिए के लिए प्रदान की ।

सनद रहे स्कूल की ओर से निर्धन बच्चों को एडमिशन, मंथली फीस में छूट और यूनिफॉर्म  निशुल्क दी जाती है इसके साथ-साथ ऐसे बच्चों को पाठ्य सामग्री निशुल्क मुहैया की जाती है। डॉ मेहता ने महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, दरिया को सहायता देने के लिए अपनाया है। वह ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। उन्होंने इस दौरान सरस्वती की प्रतिमा भी भेंट की। विद्यालय प्रबंधन ने उनके इस महान कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। यूएसए की यात्रा पर गए चंडीगढ़ से संवाद साहित्य मंच के अध्यक्ष प्रेम विज भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। उन्होंने डॉ सरिता मेहता द्वारा स्कूल को दी जा रही मदद की सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉ विनोद शर्मा तन, मन और धन से स्कूल के प्रति समर्पित हैं। प्रिंसीपल डॉ विनोद शर्मा ने कहा कि आर्थिक मदद मिलने से शिक्षा से वंचित बच्चे भी शिक्षा पाने में सक्षम हो रहे हैं। डॉ शर्मा ने  बताया कि उनके शिक्षण संस्थान का कार्य पैसा कमाना नहीं बल्कि नेक कार्य करते हुए सेवाभाव से हर वर्ग के बच्चों को गुणवत्ता से परिपूर्ण शिक्षा देना है। स्कूल को मिलने वाली आर्थिक सहायता स्कूल और स्टूडेंट्स के लिए ही खर्च होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *