नई दिल्ली (खबरें ऑनलाइन ब्यूरो)
राजधानी दिल्ली स्थित जहांगीरपुरी क्षेत्र में शनिवार को हनुमान जयंती के उपलक्ष में एक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था । जिसमें कुछ लोगों द्वारा पथराव किया गया जिस कारण हिंसा भड़क उठी । इसी के चलते दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकता के आधार पर एफ आई आर दर्ज की और 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर नामजद किया ।
पुलिस कमिश्नर नॉर्थ वेस्ट उषा रंगरानी ने बताया कि जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वही डीसीपी ने बताया कि इस हिंसा में 8 पुलिस कर्मचारी और एक नागरिक समेत 9 लोग जख्मी हो गए थे । एक सब इंस्पेक्टर को गोली लगी और उनकी हालत गंभीर है ।उन्होंने बताया कि जख्मी यों को बाबू जगजीवन राम मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है । उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी । जब यह शोभायात्रा ब्लॉक सी जामा मस्जिद के पास पहुंची तो अंसार नामक शख्स अपने चार पांच लोगों के साथ शोभायात्रा में पहुंचा और शोभा यात्रा में शामिल लोगों के साथ बहस करने लगा । इसके बाद शोभायात्रा में पथराव होना शुरू हो गया ।