- अशोक सरीन ने राघव चड्ढा को कानूनी नोटिस भेजा
चंडीगढ
राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी(आआपा) के नेता राघव चड्ढा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भाजपा युवा मोर्चा पंजाब के उपाध्यक्ष अशोक सरीन ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। पिछले दिनों राघव ने भारतीय जनता पार्टी को गुंडों-लफंगों और जाहिलों की पार्टी बताया था। सरीन ने उनसे 3 दिन में लिखित माफी मांगने की मांग की है, जिसमें विफल रहने पर एक सिविल और आपराधिक शिकायत दर्ज़ की जाएगी।
दरअसल राज्यसभा सांसद और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने 16 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने बीजेपी को ‘भारत की जाहिल पार्टी’ और ‘गुंडों-लफंगों की पार्टी’ कहा
राघव चड्ढा की इसी टिप्पणी पर उन्हें अब नोटिस भेजा गया है। ये नोटिस भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 और 500 के तहत भेजे गया है। कानूनी नोटिस में सरीन ने चड्ढा से 3 दिनों के भीतर लिखित माफी की मांग की है। जिसमें विफल रहने पर उनके खिलाय़फ आपराधिक शिकायत दर्ज की जाएगी।
कानूनी नोटिस में लिखा गया है कि “आपने झूठा और दुर्भावनापूर्ण रूप से प्रतिष्ठा को कम किया है और समाज के लोगों के मन में बीजेपी के खिलाफ दुर्भावना पैदा की है. आपका बयान अपमानजनक और पूरी बीजेपी के चरित्र हनन के समान हैं।”
अशोक ने कहा कि अगर 3 दिन में उन्होंने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे। भाजपा के खिलाफ झूठा प्रचार करने वाले आप नेता को जनता को बताना चाहिए की उनकी पार्टी के कई विधायक, चेयरमैन, पार्षद समेत भ्रष्टाचार के मामले में एवं पार्षद ताहिर समेत कई कार्यकर्ता दिल्ली दंगे के केस में गिरफ़्तार हैं। केवल इतना ही नही पंजाब के 92 में से 57 प्रतिशत विधायकों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इसलिए भाजपा पर टिप्पणी करने की बजाए जनता को अपनी पार्टी की असलियत बताएं।