– गोविंद एनक्लेव ग्रीन छज्जू माजरा के रेजिडेंट द्वारा अपनी सोसायटी के बिल्डर एवी डेवलपर के खिलाफ खोला मोर्चा
मोहाली
लोगों द्वारा अपनी जिंदगी भर के जमा पूंजी लगाकर फ्लैट खरीदे गए और अपने रहने के लिए आशियाने बनाए गए। लेकिन बिल्डर द्वारा अब लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दी जा रही है। इतना ही नहीं जो वादे करके फ्लैट बेचे गए थे वह वादे तक पूरे नहीं किए गए हैं जिससे कि लोग अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। यह बात गोविंद एनक्लेव ग्रीन छज्जू माजरा सेक्टर 117 के निवासियों द्वारा वीरवार को मोहाली के फेस 2 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही गई। सोसायटी में रहने वाले विकास कपूर, मनप्रीत सिंह, बृजमोहन तथा अन्य ने कहा कि करीब 2 साल पहले उन्होंने इस सोसाइटी में लाखों रुपए खर्च कर फ्लैट खरीदे थे। लेकिन उस समय बिल्डर ने जो वादे किए थे वह आज तक पूरे नहीं किए हैं। इतना ही नहीं बिल्डर द्वारा लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दी जा रही है। बिल्डर द्वारा बिजली-पानी के बिल समय पर ना भरने के कारण सोसाइटी का कनेक्शन कट जाता है, जिस कारण वहां पर रहने वाले आम लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
जो नक्शा दिखाया उसके अनुसार नहीं की गई कंस्ट्रक्शन
सोसाइटी के निवासियों ने कहा कि बिल्डर द्वारा फ्लैट बेचने से पहले लोगों को जो सोसाइटी का नक्शा दिखाया गया था, जमीनी लेवल पर उसके अनुसार कोई भी कंस्ट्रक्शन नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि सोसायटी का मेन गेट भी जिस चौड़ाई और लंबाई का दिखाया गया था वह गेट भी उससे काफी ज्यादा छोटा है। जो सोसाइटी में पार्क का एरिया दिखाया था वह भी नहीं है। इसके अलावा सोसाइटी की एंट्री पर ही बिजली की हाईटेंशन तारों के नीचे अवैध दुकानें भी बना दी गई हैं। साथ ही इन फ्लैट्स में बिना किसी मंजूरी के चौथा फ्लोर भी तैयार करके बेच दिया गया है।
अधिकारियों के चक्कर लगाने पर भी नहीं हुई सुनवाई
सोसायटी के लोगों ने बताया कि बिल्डर द्वारा की गई इस धोखाधड़ी को लेकर उन्होंने समय-समय पर अलग-अलग अधिकारियों को इसकी शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन अब तक इस मामले में अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इस को लेकर खरड़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान से की मुलाकात कर उन्हें इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी जिस पर उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया था लेकिन उसके भी 3 महीने गुजरने के बाद अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
मूलभूत सुविधाएं ना मिली तो मजबूरन अपनाना पड़ेगा संघर्ष का रास्ता
इस दौरान सोसाइटी के लोगों ने साफ कर दिया कि अगर अधिकारियों द्वारा उन्हें इंसाफ ना दिलवाया गया और बिल्डर को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए ना कहा गया तो उनके पास और कोई भी रास्ता नहीं बचेगा। मजबूरन उन्हें संघर्ष का रास्ता अपनाते हुए रोष प्रदर्शन करना पड़ेगा। चाहे इसके लिए उन्हें चक्काजाम ही क्यों ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मजबूरन सोसायटी के लोगों द्वारा सोसाइटी के मेन गेट पर आकर चक्का जाम कर दिया गया था।