रायबरेली
13 जनवरी का दिन प्रजापति समाज रायबरेली के लिए ऐतिहासिक रहा। प्रजापति समाज रायबरेली के पूर्व कोषाध्यक्ष, प्रजापति धर्मशाला बक्सर उन्नाव के संरक्षक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी श्री अवधेश प्रजापति जी एवं प्रजापति समाज रायबरेली के वर्तमान जिला मीडिया प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष सताँव एवं प्रसिद्ध समाजसेवी आशीष प्रजापति जी को सपा के जिला मुख्यालय सुपर मार्केट में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजी. वीरेंद्र यादव जी की अनुमति पर पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष गिरिजाशंकर उर्फ़ बबलू लोधी जी ने अवधेश जी को जिला उपाध्यक्ष एवं आशीष जी को ब्लॉक उपाध्यक्ष सताँव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर मनोनीत किया।
अवधेश प्रजापति जी ने कहा कि उनका समाज अखिलेश यादव जी को पुनः उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए वचनबद्ध है एवं इस चुनाव में प्रजापति समाज एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को वोट करेगा। पदाधिकारियों के मनोनयन की खबर सुनते ही प्रजापति समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष बबलू लोधी, महामंत्री दिलीप यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सताँव विनोद गुप्ता एवं अनेक समाजवादी साथी उपस्थित रहे।