Breaking News

आर्य.एजी और बायर ने कृषि के सस्टेनेबल तौर-तरीकों को बढ़ावा देने के लिए मिलाया हाथ

चंडीगढ़.

भारत के सबसे बडे़ और एकमात्र लाभदायक एग्रीटेक प्लेटफॉर्म आर्य.एजी ने एग्रीकल्चर और लाइफसाइंस के क्षेत्र में ग्लोबल स्तर पर अग्रणी कंपनी बेयर क्रॉपसाइंस के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी कृषि के सस्टेनेबल तौर-तरीकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।

साझेदारी का मकसद एक फसल उत्पादन के एक ऐसे सस्टेनेबल मॉडल को बढ़ावा देना भी है, जिसके तहत संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल किया जाता है और सभी किसानों, एफपीओ और खाद्य मूल्य श्रृंखला में शामिल अन्य हितधारकों को निश्चित और आर्थिक लाभ प्रदान किया जाता है। साझेदारी पूरे भारत में किसानों के लिए कृषि की सस्टेनेबल प्रथाओं तक पहुंच प्रदान करने के लिए दोनों कंपनियों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

दोनों कंपनियों के लिए यह साझेदारी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि भी है और इस एमओयू के तहत, आर्य.एजी और बायर क्रॉप साइंस अपने सस्टेनेबिलिटी संबंधी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कई परियोजनाओं पर एक साथ काम करेंगे। आर्य.एजी पहचान किए गए क्षेत्र में अपने ई-मार्केट प्लेटफॉर्म के माध्यम से बायर के किसानों के नेटवर्क को अपनी सेवाएं प्रदान करेगा, दोनों कंपनियों के बीच बाजार लिंकेज साझेदारी स्थापित करेगा और सेवाओं तक बेहतर पहुंच के साथ किसानों को लाभान्वित करेगा।

आर्य.एजी के को- फाउंडर श्री आनंद चंद्रा ने कहा, ‘‘सस्टेनेबल कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए बायर क्रॉप साइंस के साथ साझेदारी को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। हमारा मानना है कि जमीनी स्तर पर सकारात्मक प्रभाव कायम करने के लिहाज से यह साझेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी। साथ ही, हमें अपने इंटीग्रेटेड ग्रेन कॉमर्स प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने में मदद करेगी और इसकी सहायता से किसान अपने अनुकूल सलाह और वित्तीय सेवाएं हासिल कर सकेंगे।’’

साझेदारी पर कमेंट करते हुए साइमन-थोर्स्टन विबश, कंट्री डिवीजनल हेड- बायर क्रॉपसाइंस डिवीजन, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका ने कहा, ‘‘छोटे किसान कृषि प्रणाली का एक महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग हैं और खेती में उन्नति उनके विकास के लिए महत्वपूर्ण है। आर्य.एजी के साथ हमारी साझेदारी के माध्यम से हमारा लक्ष्य नवीनतम इनोवेशन और कृषि-केंद्रित तकनीक को पूरे भारत के छोटे किसानों तक पहुंचाना है। इस तरह हम बायर के विजन ‘हेल्थ फॉर ऑल, हंगर फॉर नन’ को हासिल करने की दिशा में भी आगे बढ़ते रहेंगे।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *