Breaking News

18 वीं सदी की तरह पंजाब हितेषी पंजाबियों को इकट्ठा होने की जरूरत : बलविंदर सिंह

मोहाली.

लोक अधिकार लहर आने वाले दिनों में पंजाब मुक्ति मोर्चा के बैनर तले इकट्ठे होने वाले दलों के साथ काम करेगी | इकट्ठे काम करने से पहले अहम पहलुओं के तहत समझौता हुआ है | जिस पर सभी दल एवं पंजाब मुक्ति मोर्चा कायम रहेंगे | यह विचार लोक अधिकार लहर के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने मोहाली स्थित सिल्वी पार्क में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रकट किए |

पत्रकारों को संबोधित करते हुए लोक अधिकार लहर के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने बताया कि लोक अधिकार लहर का मुख्य उद्देश्य सरकार बनाना नहीं बल्कि भ्रष्ट राजनीतिक चलन को बंद करना एवं लोकहित कार्यों को भूमिका देना है | जिसके लिए बुद्धिजीवी प्रयासरत हैं | उन्होंने यह भी बताया कि लोक अधिकार लहर और पंजाब मुक्ति मोर्चा ऐसे किसी भी व्यक्ति या पार्टी के साथ समझौता नहीं करेंगे जो पहले से भ्रष्ट पार्टियों के साथ जुड़े हुए हो |

लोक अधिकार लहर के बलविंदर सिंह ने आगामी पंजाब में चुनावों को मद्देनजर रखते हुए बताया कि उनका उम्मीदवार वह होगा जो लोकतांत्रिक प्रकार से लोकप्रिय सूझवान व इमानदार व्यक्ति खड़ा किया जाएगा जो भ्रष्ट पार्टियों के साथ भिड़ सके | उन्होंने बताया कि पंजाब मुक्ति मोर्चे में व्यापारी, उद्योगपतियों और उद्यमियों की बड़ी संख्या के साथ-साथ बाबू कांशी राम जी की सोच को संभाल के रखने वाले कई ग्रुप शामिल है | उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में उम्मीद करते हैं कि कुछ किसान जत्थेबंदी, कलाकार और पंजाब हितेषियों को इस मोर्चे में शामिल किया जाएगा | लोक अधिकार लहर अपने पंजाब की 2022 के चुनावों में पंजाब को लूटने वाली पार्टियों के विरुद्ध मात देने के लिए संयुक्त मोर्चा के साथ खड़ा दिखाई देगी |

उन्होंने बताया कि पंजाब की तरक्की की नींव को पक्का करना उतना ही जरूरी है जितना जीने के लिए सांस लेना | इस मौके पर प्रिंसिपल नानक सिंह, ब्रिगेडियर गुरदयाल सिंह मान, कर्नल सीपीएस वड़ैच, इंजीनियर सुरेंद्र पाल सिंह, मनदीप कौर पन्नू, सुखजीत सुखी , इंजीनियर के एस मान, के.के शर्मा, प्रोफेसर गुरमेल सिंह, डा कर्म सिंह, योगप्रीत सिंह, प्रभ सिमरन कौर, इंजीनियर जगजीत सिंह, गुरमीत बब्बर, दिलावर सिंह, इकबाल सिंह संधू , सुखविंदर बैंस एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *