मोहाली. पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन के पद से हटाए जाने के बाद राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ मनीषा गुलाटी ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हाईकोर्ट बुधवार को उनकी याचिका पर सुनवाई करेगा। पंजाब सरकार ने पिछले सप्ताह अधिसूचना जारी कर इनका विस्तार वापस ले लिया था। उन्हें मार्च, 2018 में पिछली सरकार द्वारा महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।