चंडीगढ़
सेक्टर 36 के सुगंध वाटिका पार्क एवम सेक्टर 42 मैंगो पार्क में घरेलू कूड़ा निस्तारण जागरुकता कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी सहित सेक्टर 36,42 की सभी आर डब्ल्यु ए के अध्यक्ष के अलावा पदाधिकारियों, निवासियों, स्वच्छता निरीक्षक और उनके कर्मचारियों ने भाग लिया।
कैम्प के दौरान स्वच्छता निरीक्षक ने कहा कि सेक्टर 36 ,42 में लगभग सभी घरों के घरेलू कूड़ा निस्तारण नियम पर अमल न करने के चलते सबसे अधिक चालान कटे हैं। हमें कानून का पालन करना चाहिए।
किरायेदारों, पेइंग गेस्ट और नौकरों को सलाह देने की जिम्मेदारी मालिकों की है और वे कृपया उन्हें उचित सलाह दें। निरीक्षक ने आगे बताया कि चार बिन की आवश्यकता है लेकिन मुख्य रूप से दो का उपयोग किया जा सकता है।
>नीला – सूखा कचरा। कागज प्लास्टिक कपड़ा थर्मोकोल आदि
>हरा – गीला कचरा। पका हुआ बचा हुआ खाना कच्चा खाना सब्जी और फलों के छिलके इस्तेमाल चायपत्ती और ऐसे ही कचरे का ढेर
>भूरा – खतरनाक। सौंदर्य प्रसाधन दवाएं थर्मामीटर एरोसोल कंटेनर कीटनाशक और ऐसे कंटेनर बैटरी और सेल ट्यूब लाइट बल्ब प्लग पुराने मोबाइल फोन चार्जर आदि तार आदि
>लाल – स्वच्छता डायपर। पैड। खून के धब्बे आदि से किसी चीज को बांधना
खतरनाक और सैनिटरी कचरा रोजमर्रा का मामला नहीं हो सकता है। इस प्रकार की वस्तुओं को हम कूड़ेदानों में रख सकते हैं। और समय-समय पर कूड़ा उठाने वाले को यह बताकर कि यह क्या है, सौंप कर निस्तारण करें।
उल्लंघन करने पर पहले की तरह जुर्माना लगाया जाएगा। अतः कृपया घर में रहने वाले सभी सदस्यों का उपरोक्तानुसार मार्गदर्शन करें। इंस्पेक्टर ने अनुरोध किया कि एक स्वच्छ और सुव्यवस्थित शहर की खोज है, जिसमे सभी शहरवासियों का सहयोग लाजिमी है।
एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि कैम्प सौहार्दपूर्ण रहा और सभी ने स्वच्छता निरीक्षक और उनके कर्मचारियों की घरेलू कूड़ा निस्तारण की उचित विधि और शहर की स्वच्छता में इसके उपयोग को ध्यानपूर्वक सुना और इस पर अमल करने का प्रण लिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि शहर और देश की स्वच्छता को बनाए रखने में वो सभी पूर्ण सहयोग देंगे, बल्कि अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे इस मौके पर आर डबल्यू ए के प्रधान परमीत सिंह , सी एस वेबली ,दिनेश कपिला , शरद शर्मा ,शशि कुमार,अरुण अग्रवाल, सलार साब,एन बी एस ओबेरॉय, गुरबचन बिल्ला , तजिंदर ,दीप सैनी,राज कुमार शर्मा पवन सिंगला आदि वार्ड के लोग मौजूद थे