Breaking News

जिला अदालत में पेश हुए सीएम भगवंत मान, 2020 में सीएम आवास घेरने के मामले में मिली जमानत

चंडीगढ़ 

चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास के घेराव के दौरान दंगा भड़काने और पुलिसकर्मियों से झगड़ा करने के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को जिला अदालत में पेश हुए। इस दौरान मंत्री हरपाल सिंह चीमा, सरबजीत कौर और नरेन्द्र शेरगिल भी मौजूद रहे। सुनवाई के बाद अदालत ने अग्रिम जमानत पर चल रहे इन आप नेताओं को जमानत दे दी है। मामला 2020 का है। 10 जनवरी 2020 को आम आदमी पार्टी ने बिजली के मुद्दे पर पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की कोठी का घेराव किया था। सेक्टर 3 थाना पुलिस ने आप नेताओं को रोकने का प्रयास किया तो आप नेताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई थी। पुलिस ने आप नेताओं पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। भगवंत मान समेत अन्यों पर पुलिस ने दंगा करने, हमला करने, पुलिस की ड्यूटी में बाधा पहुंचाने और सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया था। इस मामले में लगभग 800 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर भी यह केस दर्ज हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *