Breaking News

विश्व शांति के निमित एक पिता एकस के हम बारिक विषय पर राष्ट्रीय सर्व धर्म सम्मेलन 9 मार्च को

 नामधारी संगत द्वारा होला मोहल्ला पर आयोजित किए जा रहे सम्मेलन में देश के बड़े-बड़े संत महात्मा होंगे शामिल

 

चंडीगढ़। राधा स्वामी सत्संग, डेरा ब्यास, डेरा बल्लां से लेकर डॉ. लोकेश मुनि, अजमेर शरीफ के प्रमुख आदि के साथ-साथ अन्य कई प्रसिद्ध राष्ट्रीय धार्मिक हस्तियां ये बड़े नाम हैं जो विश्व शांति के निमित एक पिता एकस के हम बारिक विषय पर आधारित सर्व धर्म सम्मेलन 9 मार्च को होला मोहल्ला के अवसर पर आयोजित किया जाएगा।

 

ये सम्मेलन विश्व नामधारी संगत, नामधारी दरबार, श्री भैणी साहिब, लुधियाना द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस संस्था के प्रमुख सद्गुरु उदय सिंह जी की अगुआई में होने जा रहे इस सम्मेलन में राधा स्वामी सत्संग, ब्यास के प्रमुख संत गुरिंदर सिंह, राष्ट्रीय हिंदू संत स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज, जैन आचार्य डॉ. लोकेश मुनि जी महाराज, अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीं चिश्ती हाजी सईद सलमान, डेरा बल्लां वाले संत निरंजन दास जी, निहंग सिंह जत्थेबंदियां, सिख संत समाज व बोध समाज आदि शामिल होंगे। आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में विश्व नामधारी संगत के वरिष्ठ पदाधिकारियों गुरबचन सिंह, गुरभेज सिंह गोराया, गुरलाल सिंह, निशान सिंह, जसवंत सिंह व करण पाल सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि इस सम्मेलन में वर्तमान वैश्विक स्थिति के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *