Breaking News

निशुल्क स्वास्थ्य और आंख जांच शिविर, सैंकड़ों लोगों ने करवाई जांच

पंचकूला

राधी देवी अमरावती पोलीक्लिनिक में समाजसेवी स्व. लाला अमरनाथ अग्रवाल जी की 15वीं पुण्यतिथि पर निशुल्क आंख और मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर में सैंकड़ों लोग पहुंचे। इस दौरान लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना करते हुए लाला अमरनाथ अग्रवाल के आदर्शों पर चलते हुए समाज उत्थान के लिए काम कर रहे कुलभूषण गोयल एवं उनके परिवार का आभार व्यक्त किया। पिछले 17 वर्षों में चेरीटेबल दरों पर यहां पर टेस्ट, दवाइयां एवं उपचार मिल रहा है। प्रसिद्ध विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच के बाद उन्हें सही इलाज एवं सलाह दी जा रही है। प्रबंध निदेशक एवं पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि निशुल्क आंख और मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 30 लोगों को आंखों के आपरेशन के लिए चुना गया। इस दौरान 350 से अधिक लोगों ने अपना चेकअप करवाया।

शिविर में लोगों की अलग-अलग बीमारियों की जांच की गई, जिसमें आंखों के 125 मरीजों, मेडिसिन के 75, ओरथोपेडिक के 40, गाइनी, बच्चों एवं फिजियोथेरेपिस्ट के 62 मरीज शामिल रहे। यह आयोजन सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक चला। अस्पताल के प्रबंध निदेशक एवं पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि सुबह हवन यज्ञ किया गया और उसके बाद मेडिकल जांच की। इस शिविर में मेडिसिन के मेडिसिन स्पेशलिस्ट डा. रामेश्वर चंद्र, आंखों के स्पेशलिस्ट डा. बख्शी गुप्ता, गाइनेकोलॉजिस्ट डा. सुरभी गुप्ता, ऑर्थोपेडिशियन विवेक भाटिया, पेडिट्रीशियन डा. डेजी बंसल, स्किन डा. रजत मेहता, डेंटल सर्जन डा. अमृता आहूजा, डा. स्नेहलता शंकर, फिजियोथेरेपी डा. किरण, डा. दीपक, रेडियोलॉजिस्ट लवकेश मित्तल, रेजिडेंट मेडिकल आफिसर डा. लक्षदीप सिंह द्वारा लोगों का चेकअप किया।

ऑर्थोपेडिशियन डा. विवेक भाटिया ने बताया कि अस्पताल में रोजाना 40 से 50 मरीजों की ओपीडी रहती है और उन्हें स्टीक इलाज दिया जा रहा है। इसी तरह आंखों के विशेषज्ञ डा. बख्शी गुप्ता के पास इतनी ही ओपीडी रहती है। सबसे सस्ते दामों पर लोगों को विभिन्न टेस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर आयुष्मान भारत योजना के तहत भी लोगों को सुविधाएं दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर जीवन अग्रवाल, हरगोबिंद गोयल, मयंक गोयल, अंजू गोयल, मीना गोयल और लता अग्रवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *