अधिकारियों ने दिया उचित कार्यवाई का आरोप
चण्डीगढ़ : रेल पार्सल ढुलाई प्रेषक एसोसिएशन, चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन के अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता डीपी दुबे ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि पार्सल विभाग, चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन के चीफ़ पार्सल सुपरवाइज़र राम सिंह मीणा ने जबसे पार्सल विभाग का चार्ज संभाला हैं, तबसे पार्सल विभाग में माल भेजने और आने में बेमतलब का हस्तक्षेप करके पैसे की मांग करते हैं और न देने पर समय पर ट्रेन में माल की बुकिंग नहीं करते हैं जिस कारण से इन लोगों का तो नुकसान हो ही रहा हैं, साथ ही रेलवे को भी राजस्व की हानि हो रही हैं।
बार-बार निवेदन करने के बाद भी एक तो मीणा नहीं मान रहे और ऊपर से उन्होंने गत रात्रि कथित तौर पर डीपी दुबे के बेटे के साथ मारपीट कर मोबाइल तोड़ डाला जिसकी आरपीएफ थाना प्रभारी को इस बाबत शिकायत की और भड़के हुए एसोसिएशन के सदस्यों ने पार्सल रेलवे ऑफिस के आगे राम सिंह मीणा के खिलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की व धरना लगा दिया तथा मीणा को तुरंत यहां से बदलने की मांग की।
एसोसिएशन के सदस्यों ने भाजपा नेता एवं उत्तर पश्चिम रेलवे की जोनल स्तर की यात्री परामर्श दात्री समिति के पूर्व सदस्य शशिशंकर तिवारी को सारे घटनाक्रम की जानकारी दी जिस पर तिवारी की अगुआई में चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक जेपी उपल्ल से मुलाक़ात कर राम सिंह मीणा के खिलाफ़ ज्ञापन सौंपा गया जिसपर उन्होंने जल्द उचित कार्यवाई करने का आश्वासन दिया। रेलवे मंत्रालय की पैसेंजर अमेनिटीज कमेटी के सदस्य एवं भाजपा के प्रदेश सचिव तजिंदर सिंह सरां ने भी रेलवे स्टेशन अधीक्षक से बात कर समस्याओं को हल करने की मांग की।
इस अवसर पर शशिशंकर तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हालात में स्टेशन पर किसी के साथ भी ज्यादती नहीं होने दी जाएगी और जल्द ही केंद्रीय रेलवे मंत्री पत्र लिखकर सारे मामलों की जानकारी दी जाएगी।
इस मौके पर भाजपा नेता नन्द कुमार यादव, कमलेश पांडे, मुन्ना सिंह, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पवन शर्मा, दोनीपर्ति, महासचिव अनिल, सचिव वसीम व संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार, डीके मिश्रा, विद्या, महिपाल सिंह, शेष नारायण गिरी, दिलीप कुमार, परवीन कुमार, शिव दियाल, बलविंदर, एसपी पांडे, एमपी मिश्रा, बालवीर, मुकेश,पंकज और इत्यादि भी मौजूद रहे।