Breaking News

समाजवादी पार्टी चंडीगढ़-पंजाब की हुई मीटिंग

चंडीगढ़,

समाजवादी पार्टी चंडीगढ़-पंजाब के प्रभारी सरदार कुलदीप सिंह भुल्लर ने सह प्रभारी प्रोफेसर नछत्तर सिंह एवं चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव के साथ चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकार बंधुओं से प्रेस-वार्ता की ।

इस पत्रकार वार्ता में अपने चंडीगढ़ एवं पंजाब के 6 दिवसीय दौरे के विषय में बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी के आदेशानुसार पार्टी के राष्ट्रीय विस्तार के मद्देनजर चंडीगढ़ एवं पंजाब में संगठन के विस्तार को बल देने के लिए कवायद आरम्भ की जा चुकी हैं। जल्द ही पंजाब में भी संगठन विस्तार और पदाधिकारियों की घोषणाएं आरम्भ की जाएँगी।

शीर्ष नेतृत्व द्वारा चंडीगढ़ की कार्यकारिणी नियुक्त की जा चुकी है और पार्टी नगर निगम चुनाव में अपने प्रत्यासी उतारेगी। जो भी इक्षुक समाजवादी कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहते हैं उन्हें प्रदेश अध्यक्ष जी से आवेदन पत्र लेकर भरना होगा जिसे पार्टी चुनाव समिति के निर्देश पर प्रत्यासी बनाया जायेगा।

अखिलेश यादव के चंडीगढ़ आने के विषय में पूछने पर श्री भुल्लर ने बताय कि आवश्यक हुआ तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी व पार्टी के अन्य प्रमुख नेता भी प्रचार के लिए चंडीगढ़ आएंगे ।

उत्तर प्रदेश के विषय में पूछने पर श्री भुल्लर जी ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को पूरी तरह से खत्म करना चाहती है जिसे बचाने के लिए जनता मन बना चुकी है । सपा शासनकाल के विकास का नाम बदलने वाली सरकार का व वर्तमान मुख्यमंत्री का नाम इस बार बदलकर जनता फिर से प्रदेश को खुशहाल बनाएगी । इसके बाद चंडीगढ़, पंजाब एवं हरियाणा से आये समर्थकों, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों, जिला कमेटी एवं वार्ड के पदाधिकारी, समस्त फ्रंटल प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जितने का संकल्प दिलाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *