Breaking News

पानी के बिल में वृद्धि का प्रस्ताव वापस लेने के लिए मेयर को सौंपा ज्ञापन

चंडीगढ़
पानी की बड़ी दरों को लेकर समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने  आज  महापौर सरबजीत कौर को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने इस ज्ञापन के माध्यम से पानी की दरों में ढाई गुना बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव ने की
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने महापौर से पानी की बढ़ी दरों को वापस करने की मांग की। सपा प्रमुख महासचिव अधिवक्ता सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठी पार्टी है। उन्होंने कहा कि सपा जनता को आगाह करती आ रही है कि इस पार्टी पर एतबार मत करे। इस पार्टी को सिर्फ वोटों के समय में ही जनता की याद आती है। चुनाव निकल जाने के बाद यह अपनी कही सारी बातें भुला देते हैं।
अगर जनता को महंगाई की मार और ऊपर से बिजली पानी एवं सीवरेज सेस की बढ़ी कीमतों को वापस  लेने पर विचार करना होगा नहीं तो जनता सड़कों पर  मजबूर हो जाएगी।  इस प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश प्रमुख महासचिव अधिवक्ता सुरेंद्र ठाकुर, प्रदेश सचिव राधेश्याम यादव, त्रिभुवन राजभर, राममूरत यादव, सरदार हरविंदर सिंह, रामदरश यादव, सरदार जोगिन्दर सिंह टाक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *