मोहाली.
आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके पंजाब को मजबूत करने व नौजवानों को नौकरी देने की बातें सभी पार्टियां कर रही है पर ये सब किस प्रकार किया जाएगा, इसकी बात कोई नहीं करता। इन बातों का प्रगटावा भारतीय जनता पार्टी, संयुकत अकाली दल व पंजाब लोक कांग्रेस के सांझे उमीदवार संजीव विशिष्ट ने फेज़ चार व फेज़ तीन में चुनाव बैठक दौरान किया। विशिष्ट ने कहा कि केवल भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो पंजाब को आर्थिक पक्ष से मजबूत करने के लिए अगले पांच वर्षों में एक लाख करोड़ राज्य में खर्च करने का वायदा कर रही है। कयोकि केंद्र में भी भाजपा की सरकार है इसलिए विकास के लिए ये पैसे लाने के लिए भाजपा को कोई परेशानी नहीं होगी।
विशिष्ट ने कहा कि अगर लोगों ने मौका दिया तो वे मोहाली को आई टी हब व एग्रो बेसड उद्योग के लिए विकसित करने के लिए पूरा जोर लगा देगें, जिससे न केवल मोहाली निवासियों के लिए रोजगार आएगा बल्कि जमीनों व घरों के दाम भी बढ़ेंगे। इसके साथ ही क्षेत्र के किसानों की आमदन में भी बढ़ावा होगा। विशिष्ट ने कहा कि गत् पांच वर्षों में कांग्रेसियों की गलत नीतियों के चलते न केवल राज्य मेंसे उद्योग गए है बल्कि राज्य में उद्योगों के बड़ी समस्या आ रही है। पंजाब में भाजपा सरकार आने पर नशा तस्कर, जमीन माफीया रेत माफीया जैसे बुरे अनसर खत्म करके पंजाब को भ्रष्टाचार मुकत राज्य बनाया जाएगा। इसके साथ पंजाब के किसी भी गांव की जमीन पर राजनीति दबाव को खत्म करते हुए उस गांव की जमीन उसी गांव के लोगों के काम के लिए प्रयोग की जाएगी।
विशिष्ट ने प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, दीन दियाल अतोदिया योजना, मिशन अतोदिया, राष्ट्रीय समाजिक सहायता प्रोग्राम, प्रधान मंत्री ग्रामीण विकास फैलोशिप, प्रधान मंत्री आवास योजना व अन्य कई केंद्रीय योजनाओं की जानकारी सांझे करते हुए कहा कि समाज भलाई की केंद्रीय स्कीमों को या तो कांग्रेसियों ने लागू ही नहीं या फिर इनका श्रेय अपने सिर लेने का प्रयास किया। जिसका नुकसान पंजाब के लोगों को हुआ। अब भाजपा की डबल इंजन सरकार आने पर विकास की नई सीढियां तय की जाएगी।